दोस्तों आज हम आप सभी को क़ुतुब मीनार की लम्बाई के बारे में बताने वाले हैंI कुतुब मीनार की लंबाई 72 पॉइंट 5मीटर है और अगर फीट में देखे तो 238फीट ऊंचा है और इसकी गोलाई 14 पॉइंट 3 मीटर है कुतुब मीनार लाल ईट से बना हुआ है I यह मीनार दुनिया का सबसे ऊंचा ईट में बना हुआ मीनार हैI

कुतुब मीनार की जानकारी in Hindi/Information about Qutub Minar
गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार की स्थापना की I कुतुबुद्दीन ऐबक शासक बनते ही कुतुबुद्दीन मीनार की स्थापना की यह मीनार लाल मिट्टी की बनी हुई है और मिट्टी की बनी हुई विश्व मेसबसे ऊंची मीनार है कुतुब मीनार की स्थापना सन 1192 ईस्वी में हुई थी कुतुब मीनार की लंबाई 72पॉइंट 5 मीटर ऊंचा हैं और इसे फीट में देखा जाए तो 238फीट ऊंचा है इसकी गोलाई 14.3 मीटर हैं कुतुबुद्दीन ऐबक एक महान एवं एक अच्छा शासक था वह गुलाम वंश की स्थापना की और उस पर शासन किया कुतुबमीनार की दीवारों पर आज भी भारतीय कला का चित्र देखने को मिलता है यह एक बहुत पुरानी और विशाल मीनार है यह मीनार पूर्ण रूप से बनी नहीं थी गुलाम वंश के शासक कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद जो शासक हुए उसने इसका कार्य संपन्न कराया था कुतुब मीनार की इमारत में एक लोहे का खंभा है इस लोहे के खंभे के जंग प्रतिरोध उसके बादसे वैज्ञानिक दंग रह गए क़तुब मीनार कई बार आंधी तूफान एवं भूकंप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है 1981 से पहले भी जनता को स्मारक में प्रवेश की अनुमति थी
उसके बाद सन् 1981 में ही एक गंभीर दुर्घटना के बाद से अंदर विभाग में सार्वजनिक पहुंच पर प्रतिबंध लगा दिया गया क़तुब मीनार मे 379 सीढ़ियां हैं कुतुब मीनार दिल्ली में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त स्थलों में से एक हैं कुतुब मीनार आंधी भूकंप से क्षतिग्रस्त होने पर समय-समय पर विभिन्न शासकों द्वारा इसमें सुधार भी किया गया है कुतुबुद्दीन ऐबक भारत के पहले मुस्लिम शासक थे कुतुबुद्दीन ऐबक के शासनकाल में दूसरी मंजिल का निर्माण किया गया था इस मीनार की तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण सुल्तान शमसुद्दीन इल्तुतमिश के शासनकाल में किया गया बाद में सुल्तान फिरोज़ शाह तुगलक के शासन काल में पांचवी मंजिल का निर्माण पूरा हुआ क़तुब मीनार की पहली मंजिल का निर्माण केवल कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा किया गया था बाकी के 4 मंजिल का निर्माण उनके बाद जो शासक हुए उन्होंने पूरा किया क़तुब मीनार अफगानिस्तान में जाम मीनार को देखकर बनाई गई थी कुतुब मीनार भारत के दिल्ली राज्य में महरौली नामक स्थान पर स्थित है मीनार एक अरबी शब्द है मीनार को हिंदी में स्तंभ या ऊंची इमारत कहतेे हैं
कुतुब मीनार का रहस्य/Mystery of Qutub Minar
कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन1192में किया थाI 1505 ईस्वी में एक भयंकर भूकंप से या लगभग तबाह हो गई थी लेकिन इसकी मरम्मत कराई गई जिससे या दोबारा ठीक हो गई Iअगर आज आप लोग कुतुबमीनार को देखने जाएंगे तो आप लोगों को अंदर नहीं जाने देंगे क्योंकि कुतुब मीनार के दरवाजे को सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया है इसलिए सब लोग कुतुबमीनार को देखने जाते हैं लेकिन बाहर से ही देखकर ही लौट आते हैं I क़ुतुब मीनार के अंदर रोशनी का भी कोई बाहरी स्रोत नहीं था सिर्फ बिजली के बल्ब लगाए गए थे बल्ब के अचानक बंद होने से सभी लोग डर गए
और नीचे की तरफ भागने लगे चिड़िया छोटी होने के कारण जल्दी से इस से उतरा नहीं जा सकता था मोहम्मद गौरी की मृत्यु के बाद ही कुतुबुद्दीन ऐबक ने दिल्ली में पहले मुस्लिम शासक बने सन 1369 में आसमान सेे बिजली गिरनेेे के कारण कुतुब मीनार की ऊपरी मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई तब उस समय के शासक फिरोज़ शाह तुगलक ने उसकी मरम्मत करवाई I धरती पर इसका आधार व्यास 14 पॉइंट 3 मीटर है और सीर्ष पर 2.75मीटर है कुतुब मीनार जिस जगह पर बनवाया गया है वहा पहिले लालकोट था जिसेे आप दिल्ली का लाल किला कहते हैं लाल कोट का निर्माण तोमर राजवंश केेे राजपूत राजा अनंगपाल ने करवाया था I राजा अनंगपाल ने ही दिल्ली को सबसे पहले City के रूप में बसाया था I
विश्व का सबसे पुराना खेल कौन सा है? || vishva ka sabse purana khel kaun sa hai | rskg
कुतुब मीनार की स्थापना/Establishment of Qutub Minar
कुतुब मीनार की स्थापना गुलाम वंश के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक सन 1192 ईसवी में किया थाI कुतुबमीनार भारत के दक्षिण दिल्ली शहर के महरौली भाग में स्थित ईट से बनी विश्व में सबसे ऊंची मीनार है I इस मीनाार की लंबाई72.5मीटर है I (238 फीट ऊंचा है) व्यास आधार पर14.32मीटर और सीर्श के पास लगभग2.75मीटर है I यह प्राचीन भारत की वास्तु कला का एक नमूना हैI यह एक बहुत महत्वपूर्ण स्मारक है I कुतुबुद्दीन ऐबक ने इस मीनार की नींव रखी थी
यह नमाज अदा करनेे की तथा पुकार लगाने के लिए बनाई गई थी तथा उस समय इसकी पहली मंजिल बनाई गई थी I किसके शासनकाल केेे बाद में उसका दमाद इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का शासक बना तथा उसने कुतुब मीनाार पर उसने तीन मंजिल और जोड़ी I कुतुब मीनार केे सभी मंजिल के चारों ओर बढ़े हुए छज्जे हैं जो मीनार को चारों तरफ से गिरते हैं इन छज्जो को पत्थर केेे सहारे रोका गया है इन छज्जों पर मधुमक्खी के छत्ते के समान सजावट यह सजावट पहली मंजिल तक बहुत अधिक है I
कुतुब मीनार कहां है बताइए/Where is Qutub Minar
कुतुबमीनार दिल्ली में महरौली जगह पर स्थित है कुतुबमीनार को गुलाम वंश के संस्थापक ऐबक ने बनवाया था लेकिन यह पूरी तरह से बन नहीं पाया था कुतुबुद्दीन ऐबक के बाद में गुलाम वंश के जो शासक हुए उसने इसको पूर्ण रूप से संपन्न कराया I क़ुतुब मीनार लाल ईट से बनी है जो दुनिया की सबसे ऊंची मीनार ईट में मानी जाती हैI कुतुबमीनार प्रतिदिन खोला जाता है भारत के लोग अंदर जाना चाहते है तो उनका प्रवेश शुल्क 10रुपया है और विदेशी लोग अगर अंदर जाना चाहते है तो उनका प्रवेश शुल्क 250पड़ता है
कुतुब मीनार किसने बनवाया था/Who built Qutub Minar
कुतुबमीनार गुलाम वंश के पहले शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने सन 1192में बनवाया थाI यह मीनार लाल ईट से बनी हुई ईट में दुनिया की सबसे ऊंची मीनार है कुतुब मीनार की लंबाई 72पॉइंट 5 मीटर लंबाई है और अगर फीट में देखें तो 238 फीट ऊंचा हैI कुतुब मीनार एक बहुत पुराना मीनार है Iजब गुलाम वंश का शासन आया तो गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था यह एक बहुत विशाल मीनार हैं जो दिल्ली में महरौली नामक स्थान पर स्थित है I कुतुबमीनार में सीढ़ियां है I मीनार के दीवाल पर चारों ओर आज भी भारतीय कला उत्कृष्ट है I पहली से तीसरी मंजिल तक लाल बालू और पत्थर से बनी हुई है मीनार के निकट भारत की पहली क्वत उल इस्लाम मस्जिद है यह 27 हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिद में जो बाकी काम बचा था वह हिंदुओं के मंदिरों को जोड़़कर मस्जिद तैयार की गई थी क़ुतुब मीनार 5 मंजिल का है प्रत्येक मंजिल पर बालकनी है I
कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु के बाद उसका दमाद इल्तुतमिश दिल्ली सल्तनत का शासक बना इल्तुतमिश सन 1210 से 1236 तक शासन किया I इल्तुतमिश ने कुतुबमीनार का पूर्ण निर्माण करायाI अफगानिस्तान में स्थित जाम मीनार से प्रेरित एवं उससे आगे निकलने की इच्छा से दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार की स्थापना कीI इल्तुतमिश ने कुतुब मीनार की तीन मंजिल का निर्माण कराया कुतुब मीनार में आग लगने स काफी क्षतिग्रस्त हुआ था उसका पुनर्निर्माण फिरोजशाह तुगलक ने कराया था I कुछ इतिहासकारों का मानना है कि कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर ही इस मीनार का नाम क़तुब मीनार रखा गया था जबकि कुछ इतिहासकारों का मानना है कि बगदाद के संत कुतुबुद्दीन बख्तियार काफी के नाम पर इस मीनार का नाम कुतुब मीनार पड़ाI कुवत उल इस्लाम मस्जिद और कुतुब मीनार को 12 वी शताब्दी केे अंत में बनवाया गया था I आगे इतिहास में बतायाा गया कि इसे इतिहास में दिल्ली दिल्ली ये कुहना नाम से जाना जाता है जिसे आज हम पुरानी दिल्ली कहते हैं I
क़ुतुब मीनार की लम्बाई in video
कुतुब मीनार का निर्माण कब और किसने करवाया?
गुलाम वंश के संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुबमीनार की स्थापना सन 1192 ईस्वी किया था
कुतुब मीनार को बनाने में कितना समय लगा?
कुतुब मीनार बनने में इसकी शुरुआत 1352 से लेकर 1388 तक इसका निर्माण कार्य चला था.
कुतुब मीनार किसकी याद में बनाया गया था?
कुतुब मीनार कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की याद में बनवाया गया था।
कुतुब मीनार में कितनी सीढ़ियां है?
क़तुब मीनार मे 379 सीढ़ियां हैं
कुतुबमीनार कहां स्थित है?
मीनार दिल्ली के महरौली नामक स्थान पर स्थित है I