बवासीर के लक्षण इन हिंदी (bawasir Ke Lakshan In Hindi) - Rskg » Rskg

बवासीर के लक्षण इन हिंदी (bawasir ke lakshan in hindi) – rskg

बवासीर के लक्षण इन हिंदी: हम आप लोगों को अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि बवासीर के क्या लक्षण होते हैं I जैसा कि मैं आप लोगों को बता दूं कि बवासीर एक बहुत ही घातक बीमारी है अगर यह बीमारी हो जाती है तो मनुष्य बहुत ही परेशान हो जाता है I मैं बता दूं कि बहुत से लोगों को बवासीर हो जाता है तो उन्हें पता नहीं चलता क्योंकि बवासीर के लक्षण के बारे में सभी लोगों को पता नहीं होता है की बवासीर के क्या लक्षण होते हैं इसलिए हम आप लोगों को बहुत ही विस्तार से बताएंगे की बवासीर के क्या लक्षण होते हैं तथा उसे खत्म करने के क्या उपाय होते हैं तथा बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या होता है तथा महिलाओं में बवासीर के लक्षण कैसे दिखाई देते हैं तथा बवासीर को खत्म करने का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है तथा इससे संबंधित बहुत सारे सवालों के जवाब हम अपने इस पोस्ट में बताएंगे जिसे पढ़कर आप लोग आसानी से जान सकते हैं I तो आइए हम आप लोगों को बताते हैं कि बवासीर के लक्षण कैसे होते हैं I

बवासीर के लक्षण इन हिंदी

बवासीर के लक्षण इन हिंदी (bawasir ke lakshan in hindi) - rskg
बवासीर के लक्षण इन हिंदी (bawasir ke lakshan in hindi) – rskg
  • गुदा के आस-पास कठोर गांठ जैसी महसूस होती है।
  • शौच के बाद भी पेट साफ ना हेने का आभास होना।
  • शौच के वक्त जलन के साथ लाल चमकदार खून का आना।
  • शौच के वक्त अत्यधिक पीड़ा होना।
  • गुदा के आस-पास खुजली, एवं लालीपन, व सूजन रहना।
  • शौच के वक्त म्यूकस का आना।
  • बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना, लेकिन त्यागते समय मल न निकलना।

बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय /Remedy to get rid of piles wart

हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या है क्योंकि जब लोगों को बवासीर हो जाता है तो उसे जड़ से खत्म करना चाहते हैं परंतु उन्हें इसके बारे में पता नहीं होता है इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या है I तो आइए हम आप लोगों को बताते हैं कि बवासीर के मस्से को जड़ से खत्म करने का उपाय क्या है I

बवासीर के मस्सों को हटाने के उपाय में आक के पत्ते और सहजन के पत्ते का मलहम बना कर लगाने से मस्सों से छुटकारा मिलता है। नीम का तेल और हल्दी कड़वी तोरई के रस में मिला कर मस्सों पर लगाये। नियमित रूप से इश रामबाण उपाय को करने पर मलद्वार के मस्से जड़ से खत्म हो जाते है।

खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से बवासीर की शिकायत हो जाती है। एक बार आपको बवासीर की शिकायत हो जाए तो इससे आपको आने वाले दिन में कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसे घरलू उपाय जिसके इस्तेमाल से आप बवासीर से मस्से से हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।

बवासीर को खत्म करने के घरेलू उपाय /Home remedies to get rid of piles

हम आप लोगों को बवासीर को खत्म करने के घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं जिसका प्रयोग करने से बवासीर खत्म हो जायेगी अगर इसका प्रयोग अच्छे से किया जाए तो I तो आइए नीचे पॉइंट के आधार पर बताते हैं कि बवासीर को खत्म करने का घरेलू उपाय क्या हैं I

  • बवासीर हटाने के लिए हम एक और काम कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले सेहुंड के दूध में थोड़ी हल्दी मिलाकर इसकी एक बूंद को मस्से पर लगाने से यह अपने आप सुख कर गिर जाएगा।
  • 20 ग्राम नीलाथोथा व 40 ग्राम अफीम पीस कर 40 ग्राम सरसों के तेल में पकायें। हर रोज सुबह शाम इस मिश्रण को रूई की मदद से मस्सों पर लगाने से कुछ ही दिनों में बवासीर के मस्से सूखने लगेंगे।
  • नीम के कोमल पत्ते घी में भूनकर इसमें थोड़ा सा कपूर डालकर इसकी टिकिया बना लें। अब प्रतिदिन 1 टिकिया गुदाद्वार पर बांधने पर मस्से नष्ट होने लगते है।
  • बवासीर के मस्सों को हटाने के उपाय में आक के पत्ते और सहजन के पत्ते का मलहम बना कर लगाने से मस्सों से छुटकारा मिलता है।
  • नीम का तेल और हल्दी कड़वी तोरई के रस में मिला कर मस्सों पर लगाये। नियमित रूप से इश रामबाण उपाय को करने पर मलद्वार के मस्से जड़ से खत्म हो जाते है।

छाछ और जीरा _  बवासीर को जल्द से जल्दी ठीक करने का यह बेहतरीन उपाय है। दो लीटर छाछ में पचास ग्राम जारी पीसकर मिला लें और जब भी प्यास लगे तब पानी की जगह यह मिश्रण पिएं। तीने से चार दिन के अंदर ही लाभ दिखने लगेगा। छाछ की जगह पानी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच जारी पाउडर मिलाकर पिएं।

बड़ी इलायची _ बड़ी इलायची की 50 ग्राम मात्रा लेकर तवे पर भून लीजिए। जब इलायची भूनत हुए जल जाए तब इसे तवे पर से उतारकर ठंडा कर लीजिए और पीसकर रख लीजिए। हर रोज सुबह खाली पेट इस चूर्ण के साथ पानी पीजिए। जल्दी ही बवासीर ठीक हो जाएगा।

किशमिस _ रात को सोते समय सौ ग्राम किशमिश को पानी में भिगो दें। सुबह उठकर पानी में ही इसे मसल डालें और रोज इस पानी का सेवन करें। बवासीर रोग में यह बेहद फायदेमंद नुस्खा है।

जामुन _ खूनी बवासीर में जामुन औप आम की गुठली बड़े काम की चीज होती है। जामुन और आम की गुठली के अंदर का भाग निकालकर इसे धूप में सुखा लें और इसका चूर्ण बना लें। इस चूर्ण की एक चम्मच मात्रा गुनगुने पानी या फिर छाछ के साथ सेवन करें। बवासीर में बेहद लाभ मिलेगा।

महिला बवासीर images

हम आप लोगों को यहां महिला बवासीर के फोटो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप सभी लोग आसानी से जान सकते हैं कि महिला के बवासीर है या नहीं जैसा कि बहुत-सी महिलाओं को बवासीर हो जाता है परंतु उन्हें पता नहीं चलता है इसलिए हम आप लोगों को यहां पर महिला बवासीर के फोटो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप लोग बहुत ही आसानी से जान जाएंगे कि महिला के बवासीर है या नहीं तो आइए हम आपको महिलाओं के बवासीर की कई फोटो दिखाते हैं I

बवासीर में गर्म पानी पीने के फायदे /Benefits of drinking hot water in piles

हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बवासीर में गर्म पानी पीने से क्या फायदा होता है इसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं इसलिए हम इसके बारे में बहुत ही विस्तार से बताएंगे जिसे पढ़कर सभी लोग जान सकते हैं कि बवासीर में गर्म पानी पीने से क्या फायदा होता है जैसा कि बवासीर जैसी समस्याओं से बहुत लोग परेशान रहते हैं इसलिए उससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाई तथा आयुर्वेदिक दवाओं का इलाज करते हैं I आइए हम आप लोगों को बताते हैं कि बवासीर में गर्म पानी पीने से क्या फायदा होता है I

गर्म पानी पीने से शारीरिक ताप बढ़ता है _ गर्म पानी का उपयोग करने तथा गर्म पानी से नियमित रूप से सिकाई करने पर शरीर का तापमान बढ़ जाता है और जब शरीर का तापमान बढ़ता है तो इससे हमारा मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है और पाचन क्रिया भी मजबूत हो जाती है और जब किसी व्यक्ति की पाचन क्रिया मजबूत हो जाती है तो उसे बवासीर में लाभ अवश्य होता है।

बवासीर में राहत मिलती है _ नियमित रूप से गर्म पानी पीने और समय-समय पर गरम पानी से बवासीर की सिकाई करने पर बवासीर में बहुत राहत मिलती है। जब कोई व्यक्ति बवासीर से परेशान होता है तब उसे नियमित रूप से गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए गर्म पानी का उपयोग करने से शरीर का पाचन तंत्र ठीक होता है मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और पाचन क्रिया तंदुरुस्त हो जाती है जिसकी वजह से व्यक्ति को कब्ज जैसी समस्या नहीं होती और व्यक्ति का पेट अच्छी तरह से साफ हो पाता है तथा मल त्याग के दौरान दर्द भी कम होता है।

गर्म पानी पीने से बवासीर की समस्या से छुटकारा मिलता है _ नियमित रूप से गर्म पानी का उपयोग करने पर और गर्म पानी से बवासीर की सिकाई करने पर बवासीर की समस्या से छुटकारा मिलता है अगर आप बवासीर से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप को नियमित रूप से गर्म पानी का उपयोग करना चाहिए क्योंकि गर्म पानी का उपयोग करने से पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है जिससे आपको गैस अपच और कब्ज की समस्या नहीं होती मल भी मुलायम हो जाता है और मल त्याग करने में कोई समस्या नहीं होती अगर आप नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करें और गर्म पानी का उपयोग करें तो आप बवासीर से छुटकारा पा सकते हैं।

गर्म पानी पीने से मल मुलायम हो जाता है _ गर्म पानी पीने का एक सबसे बेहतरीन लाभ यह है कि गर्म पानी का उपयोग करने से मल मुलायम हो जाता है अक्सर लोगों को मल त्याग करते समय यह समस्या आती है कि उनका मल कड़ा हो जाता है और मलद्वार द्वारा वह आसानी से नहीं निकल पाता और जब वह मलद्वार में फंस जाता है तब व्यक्ति जोर लगाता है जिसकी वजह से बेहद दर्द होता है। नियमित रूप से गर्म पानी का प्रयोग करने पर मल मुलायम हो जाता है और व्यक्ति को मल त्याग करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती।

गर्म पानी पीने से अवसाद और चिड़चिड़ापन कम होता है _ कई रिसर्च तथा शोध बताते हैं कि गर्म पानी का उपयोग ना करने पर अवसाद और चिड़चिड़ापन हो सकता है।

गर्म पानी पीने से दर्द कम हो जाता है _ नियमित रूप से गर्म पानी का उपयोग करने और गर्म पानी से सिकाई करने पर पाचन तंत्र ठीक हो जाता है मल मुलायम हो जाता है मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और व्यक्ति को मल त्याग के दौरान कम ज़ोर लगाना पड़ता है और जो व्यक्ति मल त्याग के दौरान कम ज़ोर लगाता है तो उस व्यक्ति को दर्द भी बहुत कम होता है और अगर आप नियमित रूप से बवासीर की सिकाई करें तो आपको अवश्य लाभ होगा।

गर्म पानी पीने से मस्सों में सूजन और दर्द कम करता है _ जैसा कि हम जानते हैं कि गर्म पानी का उपयोग करने पर पाचन तंत्र मजबूत होता है मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है मन हल्का हो जाता है और काफी अन्य लाभ भी होते हैं इसके साथ साथ ही मस्सों की सूजन भी कम हो जाती है और जब मस्सों की सूजन कम हो जाती है तो दर्द भी कम हो जाता है।

महिला बवासीर के लक्षण /Symptoms of female hemorrhoids

मैं आप लोगों को बवासीर बीमारी के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि मैं आप लोगों को बता दूं कि बवासीर एक बहुत ही खतरनाक बीमारी है I बवासीर जब किसी को हो जाता हैं तो वह व्यक्ति बहुत ही परेशान हो जाता हैं I

हम आप लोगों को महिला बवासीर के लक्षण अर्थात महिला में बवासीर के क्या लक्षण होते हैं इसके बारे में बहुत से लोगों को तथा बहुत सी महिलाओ को पता नहीं होगा इसलिए आइए हम आप लोगों को बताते हैं कि महिलाओं में बवासीर के क्या लक्षण होते हैं I तो आइए हम नीचे बिंदु के आधार पर बताते हैं कि महिलाओं में बवासीर के क्या लक्षण होते हैं I

  • शौच करने में अत्यधिक पीड़ा महसूस होती है। बवासीर से पीड़ित मरीज को शौच करने में बहुत परेशानी आती है।
  • गुदा क्षेत्र में खुजली होती है और तेज जलन भी होती है। इसके साथ ही लालीपन भी आ जाता है।
  • गुदा के आसपास सूजन आ जाती है और सख्त गांठ बन जाती है।
  • शौच करने के दौरान जलन तो होती ही है इसके साथ लाल चमकदार खून भी आता है।
  • अंडरवियर में या टॉयलेट पेपर पर गुदा को पोंछने के बाद घिनौना बलगम का जमा होना।
  • मरीजों को शौचालय जाने के बाद भी ऐसा लगता है जैसे फिर से मल त्याग करने की आवश्यकता हो।
  • गुदा के आसपास दर्द भी होता है। कभी – कभी यह दर्द असहनीय हो जाता है।
  • शौच के वक्त अत्यधिक पीड़ा होना।
  • गुदा के आस-पास खुजली, एवं लालीपन, व सूजन रहना।
  • बार-बार मल त्यागने की इच्छा होना, लेकिन त्यागते समय मल न निकलना।
  • शौच के बाद भी पेट साफ ना हेने का आभास होना।
  • शौच के वक्त जलन के साथ लाल चमकदार खून का आना।

बादी बवासीर के लक्षण और उपचार /Symptoms and treatment of hemorrhoids

अब हम आप लोगों को बादी बवासीर के लक्षण और उपचार के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि इसके बारे में बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि बादी बवासीर का क्या लक्षण होता है इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बादी बवासीर का क्या लक्षण होता है और उसके उपचार के बारे में भी बताएंगे तो आइए बताते हैं कि बादी बवासीर के लक्षण क्या होते हैं तथा उसका उपचार क्या होता हैं I

बादी बवासीर का नाम लेते ही इंसान घबरा जाता है और कई लोग डॉक्टर को बताने में भी कतराते है। बादी बवासीर के कारणवश पेट खराब होते रहता है तथा कब्ज की परेशानी होती है और गैस बनती रहती है। बादी बवासीर की वजह से पेट हमेशा खराब होते रहता है।

बादी बवासीर के लक्षण /Symptoms of hemorrhoids

1.बवासीर के कारणवश बार बार पेट खराब रहता है।

2.बवासीर पुराना हो जाने पर फिस्टुला हो जाता है।

3.बवासीर के कारण शरीर मे बैचेनी तथा किसी भी काम मे मन नही लगता।

4.इसमें जलन और पीड़ा बहुत ज्यादा होती है।

5.बवासीर में दर्द, जलन तथा खुजली इत्यादि अधिकमात्रा में होती है।

6.इसमें मस्सा अंदर होने के कारणवश पाखाने का रास्ता छोटा पड़ता है। और चुनन फटने के कारण वहां पर घाव हो जाता है उसे डॉक्टरी भाषा मे फिशर कहते है।

7.कभी कभी शौचालय को कड़क आती है तथा इसमें खून आने की भी संभावना होती है।

यह कुछ लक्षण जो हमने बताए है, यदि आपको भी यह लक्षण दिखाई देते है तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह ले। बवासीर को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करे क्योंकि यह आगे चलकर बहुत ज्यादा परेशान कर सकता है।

बादी बवासीर के उपचार /Treatment of hemorrhoids

आपको डेढ़ ग्राम रसौत को तीन ग्राम अनार की छाल दोनों को कूटकर चूर्ण बना लेना है और उसे छः ग्राम गुड़ मे मिलाना है। आपको इस मिश्रण को बेर की गुठली के बराबर गोली बना लेना है। एक गोली सुबह -शाम पानी से खाने से बादी बवासीर ठीक हो जाती है।

थोड़ा सा एलोवेरा जेल में एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं रात मैं नियमित रूप से सोने के समय आपको अपनी गुदा पर बवासीर वाली जगह पर इस लेप को लगाना है. दो हफ्तों तक लगातार ऐसा करें. इससे आपको बवासीर से जल्द ही राहत मिलेगी I

बादी बवासीर के आयुर्वेदिक उपचार /Ayurvedic treatment of bad piles

बादी बवासीर में किशमिश के सेवन से फायदा /Benefits of consuming raisins in bad piles

असंतुलित खानपान और जीवनशैली के कारण बादी बवासीर की समस्या कई लोगों में होती है। पाचन तंत्र से जुड़ी इस समस्या में किशमिश के इस्तेमाल से बहुत फायदा मिलता है। रात को सोने से पहले रोजाना लगभग 100 ग्राम किशमिश को पानी में भिगो दें उसके बाद सुबह उठकर इसे पानी में ही मसलकर इसका रस निकाल लें। अब इस पानी का रोजाना सुबह सेवन करें। ऐसा करने से आपको बवासीर की समस्या में तुरंत फायदा मिलता है। बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए किशमिश का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेद में इसे औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।

बादी बवासीर में त्रिफला चूर्ण का सेवन करे /Take Triphala churna in bad piles

बवासीर की समस्या में त्रिफला चूर्ण का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। त्रिफला पेट और पाचन तंत्र से जुड़ी तमाम समस्याओं में औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। शरीर के गहरे ऊतकों और अंगों से विषाक्त पदार्थों को निकालने में त्रिफला चूर्ण बहुत उपयोगी होता है। त्रिफला हर्रे, बहेड़ा और आंवला का चूर्ण होता है। पाचन तंत्र को ठीक करने और बादी बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शुरुआत से ही रोजाना सुबह गर्म पानी के साथ त्रिफला चूर्ण का सेवन बहुत फायदेमंद माना जाता है। ऐसा लगातर कुछ दिनों तक करने से आपको बादी बवासीर की समस्या में फायदा मिलेगा।

बादी बवासीर में बड़ी इलायची का इस्तेमाल /Use of cardamom in bad piles

बादी बवासीर में मरीजों को मल त्याग करने में परेशानी, गुदा मार्ग में सूजन जैसी समस्याएं होती हैं। इस समस्या में बड़ी इलायची का आयुर्वेदिक तरीके से सेवन बहुत फायदेमंद होता है। बादी बवासीर की समस्या में आयुर्वेदिक तरीके से बड़ी इलायची का सेवन बहुत दिनों से किया जाता है। आप बड़ी इलायची को लगभग 50 ग्राम की मात्रा लेकर इसे तवे पर हल्दी आंच में भून लीजिए। इसके बाद जब इलायची अच्छी तरह से जल जाए तो इसे तवे से निकालकर रख लें। ठंडा होने पर इसे अच्छी तरह से पीसकर रोजाना खाली पेट पानी के साथ थोड़ी सी मात्रा में इसके चूर्ण का सेवन। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बवासीर की समस्या से निजात मिलेगी।

बादी बवासीर में कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल /Use of castor oil in bad piles

बादी बवासीर की समस्या में आयुर्वेदिक तरीके से कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कैस्टर ऑयल लेकर उसे पेट के चारों तरफ नाभि के पास में लगाना चाहिए। आयुर्वेद के मुताबिक कैस्टर ऑयल का एक चम्मच लेकर उसे नाभि के आसपास दिन में दो बार लगाएं। ऐसा करने से आपकी मांसपेशियों में खिंचाव बढ़ता है और मल त्याग करने में होने वाली दिक्कत से छुटकारा मिलता है।

महिला बवासीर की दवा /Female hemorrhoids medicine

अब हम बताएंगे कि महिला के बवासीर का दवा क्या है जैसा कि बहुत सी महिलाओ को बवासीर हो जाता हैं तो वे बहुत परेशान हो जाती हैं क्योंकि उनको इसकी दवा के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि महिला में बवासीर की क्या दवा होती हैं I और महिलाओ के बवासीर को खत्म करने का बहुत सारे इलाज के बारे में बताएंगे जिसे पढ़कर आप लोग आसानी से जान सकते है I तो आइए बताते हैं कि महिलाओं के बवासीर को खत्म करने का दवा क्या है I

आईबूप्रोफेन, एस्पिरिन जैसी दवाईयों की मदद से पोस्टपार्टम बवासीर से आराम मिल सकता है। इन दवाईयों की मदद से पोस्टपार्टम पाइल्स में जो असहजता होती है, उससे काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है। आपको ये दवाईयां डाॅक्टर्स के परामर्श पर ही लेनी चाहिए।

टेबलेट _ (Tablet)

आईबूप्रोफेन, एस्पिरिन जैसी दवाईयों की मदद से पोस्टपार्टम बवासीर से आराम मिल सकता है। इन दवाईयों की मदद से पोस्टपार्टम पाइल्स में जो असहजता होती है, उससे काफी हद तक छुटकारा मिल जाता है। आपको ये दवाईयां डाॅक्टर्स के परामर्श पर ही लेनी चाहिए I

क्रीम (Cream)

बवासीर पर लगाने के लिए क्रीम उपलब्ध हैं। लक्षणों के आधार पर सही क्रीम का चयन करें। इससे जल्द आराम मिलेगा। क्रीम में ऐसे तत्व होते हैं जो खुजली, जलन, सूजन और दर्द से अराम दिलाने में मददगार होते हैं।

महिला बवासीर का इलाज

व्यायाम करें

अधिक घूमने की कोशिश करें, भले ही वह थोड़ी दूर की ही क्यों न हो। व्यायाम कब्ज को रोकने में भी मदद कर सकता है। जन्म देने के बाद कोई भी व्यायाम कार्यक्रम शुरू करने से पहले अपने चिकित्सक से संपर्क करें।

ज्यादा देर न बैठें

लंबे समय तक बैठने से आपके गुदा की नसों पर दबाव बढ़ता है। इसके बजाय, जितना हो सके लेट जाएं, जैसे कि जब आप नर्सिंग कर रही हों।

बर्फ लगाएं

महिलाओं के एक अध्ययन में पाया गया कि ठंडे जेल पैड ठीक होने के दौरान दर्द से राहत देते हैं और उनके आराम को बढ़ाते हैं। दिन में कई बार 20 से 30 मिनट के लिए आइस पैक लगाएं। आइस पैक को एक कपड़े में लपेटें ताकि यह आपकी त्वचा के सीधे संपर्क में न आए।

बहुत सारा पानी पीएं

अगर आप स्तनपान करा रही हैं, तो आपको एक दिन में कम से कम आठ कप पानी की आवश्यकता होगी। हर बार जब आप अपने बच्चे को दूध पिलाती हैं तो एक गिलास पानी पिएं।

विच हेज़ल

विच हेज़ल सूजन को कम करने और ठंडी राहत प्रदान करने में मदद कर सकता है। अपने विच हेज़ल को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें। कॉटन बॉल या पैड की मदद से लगाएं।

बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम /Piles wart removal cream

अब हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम का क्या नाम है क्योंकि बहुत से लोग इस क्रीम का नाम नहीं जानते होंगे जो लोग नहीं जानते हैं वह लोग परेशान ना हो क्योंकि हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि बवासीर के मस्से को हटाने वाली क्रीम का क्या नाम है जिसे पढ़कर आप लोग आसानी से जान सकते हैं तो आइए हम आप लोगों को नीचे विस्तार से बताते हैं कि बवासीर के मस्से को हटाने वाली क्रीम का क्या नाम है I

1.Doctor Butlers Hemorrhoid and Fissure Cream

प्रथम स्टेज के बवासीर को ख़त्म करने के लिए यह क्रीम बहुत ही लाभदायक है. इस क्रीम में प्राकृतिक औषधियां होती है जो बवासीर से लड़ने में मदद करती है. इस क्रीम को नियमित रूप से बवासीर के मस्से पर अप्लाई करने से बवासीर ठीक हो सकती है I

2.Recticare Anorectal Cream

यह बवासीर के मस्से को हटाने के लिए बहुत कारगर क्रीम है. यह बवासीर के खुजली, जलन और दर्द से राहत दिलाता है. इस क्रीम को लगाने से दर्द वाली जगह सुन्न हो जाती है और त्वचा को राहत पहुंचती है. इसे लगाने से बवासीर के मस्से में किसी तरह के जलन या खुजली नहीं होती I

3.Tronolane Hemorrhoid Cream

यह एनेस्थीसिया की तरह काम करता है. बवासीर के जिस जगह पर इस मरहम को अप्लाई किया जाता है वहां के त्वचा को सुन्न कर देता है. इससे किसी भी प्रकार की जलन, खुजली और दर्द नहीं होता है I

4.Equate Hemorrhoid Cream

यह क्रीम बवासीर में काफी फायदेमंद होता है. यहाँ इसके फैलाव को रोकता है. साथ इस क्रीम के इस्तेमाल से बवासीर के मस्से में जलन, खुजली और दर्द नहीं होता है I

5.Shield Rectal Ointment Cream

इस क्रीम को लगाने से बवासीर वाले जगह की त्वचा को आराम मिलता है. इस क्रीम में एक ऐसा क्रीम पाया जाता है जो त्वचा को लाभ प्रदान करता है. बवासीर से पीड़ित व्यक्ति शील्ड रेक्टल क्रीम का उपयोग कर सकते हैं I

बवासीर की क्रीम उपयोग करने की विधि

हर दवा पर उसे उपयोग करने की दिशा-निर्देश दिया होता है. आप जो भी क्रीम ले रहे हैं उसे पैकेट पर लिखे दिश-निर्देश का पालन करते हुए इस्तेमाल करें. सामान्यत: बवासीर की क्रीम और मरहम को रोजाना शौच की नली या बवासीर के मस्से पर लगाया जाता है. बवासीर की क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो कर सकते है I

  • सबसे पहले आप शौच कर लें. क्योंकि मरहम लगाने के दो घंटे तक शौच नहीं कर सकते I
  • अब गुनगुने पानी से प्रभावित क्षेत्र को अच्छी तरह धो लें ताकि कोई गन्दगी न रहें I
  • अपने हाथ के उँगलियों को अच्छी तरह साफ़ कर लें I
  • अब क्रीम को उँगलियों पर लेकर धीरे-धीरे मस्से पर अप्लाई करें I
  • यही प्रक्रिया को आप आगे भी दोहराते रहें I

बवासीर में क्रीम लगाने के फायदे /Benefits of applying cream for piles

बवासीर के उपचार के लिए कई तरह की दवाएं आती है. लेकिन दवा के साथ क्रीम और मरहम को भी इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. बवासीर में मरहम/क्रीम लगाने के कई फायदे होते हैं. बवासीर के मस्सों पर मरहम और क्रीम लगाने से जलन, खुजली और दर्द नहीं होता है. साथ ही यह सुजन को भी कम करता है. आपको बता दें कि क्रीम कम घातक बवासीर को ही ठीक करने में सहायक होते हैं. अगर आपकी बवासीर घातक हो चुकी है तो डॉक्टर से कंसल्ट करें. इस स्थिति में सर्जरी की जरुरत पड़ सकती है I

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज /Panacea ayurvedic treatment for piles

अब हम आप लोगों को बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज के बारे में बताएंगे क्योंकि बहुत से लोगों को बवासीर को खत्म करने का आयुर्वेदिक इलाज नहीं पता होता है इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि हम बताने वाले हैं कि बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है जैसा कि जिन लोगों को बवासीर हो जाता है वह लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं बवासीर को ठीक करने के लिए लोग तरह-तरह के दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तथा कई सारे डॉक्टरों से इलाज कर जाते हैं परंतु उन्हें राहत नहीं मिलता है तो बहुत से लोग आयुर्वेदिक इलाज करना चाहते हैं परंतु उन्हें पता नहीं होता है कि बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है इसलिए हम बताने वाले हैं कि बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या है तो आइए नीचे हम आप लोगों को विस्तार से बताते हैं कि बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है I

नीम का तेल

नीम के तेल को बवासीर के मस्से पर लगाने से और चार-पांच बूंद प्रतिदिन पीने से भी काफी राहत मिलता है I यह आपको हर जगह मिल सकता हैं I

छाछ

छाछ या पतली दही में काला नमक और जीरा का पाउडर डालकर पीने से बवासीर के मस्सों से राहत मिलता है I इससे आप को कब्ज से राहत मिलता है और पेट साफ रहता है I

नीम के बीज

नीम के बीजों की गिरी को लेकर गुड़ के साथ एक गिरी प्रतिदिन सुबह खाली पेट 7 दिन चबाकर खाने से खूनी और बादी बवासीर खत्म हो जाएगी I

छोटी हरड़

छोटी हरड़ के 2 से 5 ग्राम चूर्ण का नियमित सेवन करते रहने तथा बवासीर पर अरंडी का तेल लगाते रहने से काफी राहत मिलता है I यह आपको भार में पंसारी की दुकान में आसानी से मिल जाएगा I

हल्दी का लेप

हल्दी को कड़वी तोरई के रस में लेप बना कर मस्सों पर लगाने से सब तरह के मस्से नष्ट हो जाते हैं I इसमें अगर नीम का तेल या कोई भी कड़वा तेल मिलाकर मस्सों पर लगाया जाए तो और भी जल्दी राहत मिल सकती है I

अब आप लोगो को पता हो गया होगा कि बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है क्योंकि ऊपर हमने बहुत ही विस्तार से बताया है तथा सरल शब्दों में बताया है की बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज क्या होता है अगर किसी को बवासीर हो गया हो तो बताए गए रामबाण आयुर्वेदिक इलाज जरूर करें जिससे आपको बवासीर जैसी समस्याओं से निजात मिल सकती है I

बवासीर जड़ से खत्म कैसे होता है?

छाछ और जीरा – बवासीर को जल्द से जल्दी ठीक करने का यह बेहतरीन उपाय है।इसबगोल – इसबगोल की भूसी खाने से पेट साफ रहता है और मल की कठोरता कम होती है।बड़ी इलायची – बड़ी इलायची की 50 ग्राम मात्रा लेकर तवे पर भून लीजिए।

बवासीर में तुरंत आराम के लिए क्या करें?

समस्या समाधान के लिए रात्रि में सोते समय 3 चम्मच चूर्ण पानी के साथ लेना हितकर है। इससे शीघ्र राहत मिलती है तथा बवासीर की तकलीफ धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है। इससे न केवल बवासीर का समाधान होता है बल्कि नेत्र ज्योति पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बवासीर कितने दिन में ठीक होता है?

5–7 दिनों के भीतर, सूख चुका बवासीर गिर जाता है। यदि बैंड को दांतेदार पंक्ति के बहुत पास लगा दिया जाता है तो इसके तत्काल बाद गंभीर दर्द पैदा हो सकता है। इससे ठीक होने की दर लगभग 87% तक होती है तथा जटिलता की दर 3% तक होती है।

खूनी बवासीर क्यों होती है?

खूनी बवासीर: खूनी बवासीर में किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होती है केवल खून आता है। पहले पखाने में लगके, फिर टपक के, फिर पिचकारी की तरह से सिर्फ खून आने लगता है। इसके अन्दर मस्सा होता है। जो कि अन्दर की तरफ होता है फिर बाद में बाहर आने लगता है।

बवासीर में चाय पीने से क्या होता है?

कॉफी और चाय शरीर में पानी की कमी कर देता है जिससे कब्ज की समस्या हो जाती है। एल्कोहल में ड्यूरेटिक इफेक्ट होता है जिसके कारण भी शरीर में पानी की कमी हो जाती है और बवासीर की समस्या बढ़ जाती है।

बवासीर में प्याज खा सकते हैं क्या?

बवासीर के मरीजों को रोजाना दो बार 30 ग्राम प्याज को पानी में अच्छी तरह पीसकर चीनी के साथ सेवन करना चाहिए। इसके सेवन से बवासीर में महज एक दो दिनों में राहत मिलता है।

newsclick here
rskgclick here

Leave a Comment