धातु किसे कहते है प्रकार तथा परिभाषा, Dhaatu Kise Kahate Hain - Rskg » Rskg

धातु किसे कहते है प्रकार तथा परिभाषा, dhaatu kise kahate hain – rskg

धातु किसे कहते हैं (dhaatu kise kahate hain)

आज हम आप सभी लोगों को धातु के बारे में बताने वाले हैं कि dhaatu kise kahate hain हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा कि धातु किसे कहते हैं इसलिए आज हम आप सभी लोगों को धातु किसे कहते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं I

रसायन शास्त्र के अनुसार धातु वे तत्व है जो सरलता से इलेक्ट्रान त्याग कर धनायन बनाते हैं और धातुओं के प्रमाणो के साथ धात्विक संबंध बनाते हैं उसे धातु कहतेे हैंI

रसायनिक तत्वों को सर्वप्रथम धातुओं और अधातुओ में विभाजित किया गया है, यद्यपि दोनों समूहों को बिल्कुल अलग नहीं किया जा सकता था I

अब हम आप लोगो को धातुओ की परिभाषा के बारे में बताने वाले हैं कि इसकी परिभाषा क्या है I

dhaatu kise kahate hain
dhaatu kise kahate hain

धातु की परिभाषा /Definition of metal

क्रिया के मूल रूप को धातु कहते हैं I

दूसरे शब्दों में-क्रिया के उस अंश को धातु कहते हैं, जो किसी क्रिया के प्रायः सभी रूपों में पाया जाता है I

उसका तात्पर्य है कि जिन मूल अक्षरों से क्रियाएं बनती हैं उन्हें धातु कहते हैं I जैसे- पढ़, जा,खा,लिख आदि I

धातु के उदाहरण /Examples of metals

अब हम आप सभी लोगों को धातु के उदाहरण के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि हमने आप लोगों को बताया है कि धातु किसे कहते हैं और अब हम आप सभी लोगों को धातु के उदाहरण के बारे में बताने वाले हैं I

उदाहरण /Example

पढ़ना क्रिया को लेे I इसमें ना प्रत्यय है जो मूल धातु पढ़ में लगा है I

इस प्रकार पढ़ना क्रिया की धातु पढ़ है I

इसी प्रकार आप लोगों को बता दें कि खाना क्रिया खा धातु में ना प्रत्यय लगाने से बनी है या लगाने से बनती है I

जैसे पानी में क्रिया पा धातु में नी प्रत्यय लगाने से बनी है या बनती है I

सामान्य क्रिया /General

अब हम आप सभी लोगों को धातु की सामान्य क्रिया के बारे में बताने वाले हैं हमें लग रहा है कि ज्यादातर लोगों को धातु की सामान्य क्रिया के बारे में जानकारी नहीं होगी इसलिए आज हम आप सभी लोगों को धातु की सामान्य क्रिया के बारे में बताने वाले हैं I

क्रिया के मूल रूप अर्थात धातु के साथ ना जोड़ने से क्रिया का सामान्य रूप बनता है I जैसे-

पढ़ + ना =पढ़ना

लिख + ना = लिखना

जा + ना = जाना

खा + ना = खाना I

धातु के भेद

हम आप सभी लोगों को धातु के भेद के बारे में बताने वाले हैं क्योंकि कुछ ही लोगों को पता होता है कि धातु के कितने भेद होते हैं I

व्युत्पत्ति अथवा शब्द निर्माण की दृष्टि से धातु पांच प्रकार की होती है तो हम आप सभी लोगो को धातु के पांच प्रकार के बारे में बताने वाले हैं हम लोग पांच प्रकार को एक-एक करके इसके बारे में जानेंगे I

मूल धातु

यौगिक धातु

नामधातु

मिश्र धातु

अनुकरड़ात्मक धातु

1.मूल धातु /Parent metal

मूल धातु स्वतंत्र होती हैI यह किसी दूसरे शब्द पर आश्रित नहीं होती है अर्थात यह कि यह अपने आप पर निर्भर होती है ना कि दूसरों पर आश्रित होती है इसे ही हम मूल धातु कहते हैं I जैसे- खा,देख, पी आदि I

2.यौगिक धातुु/ Compound metal

यौगिक धातु किसी प्रत्यय के योग से बनती है I जैसे- खाना से खिला, पढ़ना से पड़ा I इस प्रकार धातुएं अनंत है – कुछ एकाक्षरी, दो अक्षरी, तीन अक्षरी, तीन अक्षरी और चार अक्षरी धातु होती है I

व्याकरण के कितने अंग होते है परिभाषा, भेद (vyakaran ke kitne ang hote hain) – rskg

यौगिक धातु की रचना /Compound metal composition

यौगिक धातु तीन प्रकार से बनती है –

(1) धातु में प्रत्यय लगाने से अकर्मक से सकर्मक और प्रेरणार्थक धातुए बनती है I

(2) कहीं धातुओं को संयुक्त करने से संयुक्त धातु बनती है या कई धातुओं को एक में मिलाने से संयुक्त धातु बनती है I

(3) संज्ञा या विशेषण से नामधातु बनती है I

3.नाम धातु /Name metal

जो धातु संज्ञा या विशेषण से बनती है, उसे नामधातु कहते हैं I जैसे-

संज्ञा से-हाथ- हथियाना I

संज्ञा से- बात- बतियाना I

विशेषण से- चिकना – चिकनाना I

विशेषण से – गरम – गरमाना I

4.मिश्र धातुु/ Alloy

जिन संज्ञा, विशेषण और क्रिया विशेषण शब्दों के बाद करना या होना जैसे क्रिया पदों के प्रयोग से जो नई क्रिया धातुए बनती है उसे मिश्र धातु कहते हैं I जैसे

होना या करना – काम करना,काम होना I

देना – पैसा देना, उधार देना I

लेना – काम लेना, खा लेना I

जाना – चले जाना, सो जाना I

आना – किसी का याद आना, नजर आना I

5.अनुकरणत्मक धातु /Imitative metal

वे धातुए जो किसी ध्वनि के अनुकरण पर बनाई जाती हैं, उसे अनुकरणत्मक धातु कहते हैं I जैसे – पटकना, टनटनाना, खटकना धातुए अनुकरणत्मक धातु के अंतर्गत आती हैं I

धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुण /Physical and chemical properties of metals

अब हम आप लोगों को धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुण के बारे में बताने वाले हैं आप लोगों को शायद धातुओं के भौतिक एवं रासायनिक गुण के बारे में ना पता हो तो। हम आप सभी लोगों को धातु के भौतिक एवं रासायनिक गुण के बारे में बताने वाले हैं आइए हम लोग धातुओं के भौतिक गुण रासायनिक गुड़ के बारे में जानते हैं कि धातु के कौन-कौन से भौतिक एवं रासायनिक गुण हैं हम लोग इसके बारे में चर्चा करते हैं या हम आप सभी लोगों को बताते हैं कि धातुओ के कौन भौतिक गुण और कौन रासायनिक गुण है तो आइए हम लोग इसके बारे में जानते या जानने की कोशिश करते है I हम लोग से बिंदु के आधार पर समझते हैं या जानते हैं या जानने की कोशिश करते हैं I

भौतिक गुण /Physical properties

  • धातुए आघातवर्ध्य होती है I अर्थात इन्हें हथौड़े से पीट-पीटकर चादर के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है I सोना और चांदी सर्वाधिक अघातवर्ध्य होते हैं I क्योंकि सुनार इसे हमेशा पीटता रहता है और कोई ना कोई चीज बनाता रहता है इसलिए हम इसे सर्वाधिक आघातवर्ध्य कहते है I 1 ग्राम चांदी से 2 मीटर लंबा तार खींचा जा सकता I
  • सभी धार्मिक चमकीली होती है I
  • धातुओं में उच्च घनत्व पाया जाता है I
  • सभी धातुओ ऊष्मा और विद्युत की चालक होती हैं I

रासायनिक गुण /Chemical properties

धातुएं विभिन्न प्रकार की अधातुओ से प्रतिक्रिया कर यौगिकों का निर्माण करती है I अधिक अभिक्रियाशील धातुए साधारण ताप पर भी जल से क्रिया करती है I परंतु कम अभिक्रियाशील धातुए जल या भाप के साथ गर्म किए जाने पर ही अभिक्रिया करती है I धातुए अम्ल और छार से भी अभिक्रिया करती हैं I इसी को ही हम धातुओं के रासायनिक गुण कहते हैं I

धातुओं के प्रमुख उपयोग / Major uses of metals

हम आप सभी लोगों को धातुओं के प्रमुख उपयोग के बारे में बताने वाले हैं कि धातुओं में क्या क्या उपयोग होते हैं तो हम आप लोगो को धातुओं के प्रमुख उपयोग के बारे में बताने की कोशिश करते हैं कि वह कौन कौन से प्रमुख उपयोग हैं I

1-तांबा तथा एलमुनियम जैसी धातुए विद्युत धारा को संचालित करने के लिए प्रयुक्त की जाती हैं I

2-लोहे, एलमुनियम तथा तांबे जैसी धातुओं को घरेलू बर्तन तथा कारखानों की मशीनें बनाने के लिए परयुक्त जाता है या उपयोग किया जाता है I

3- सोने या चांदी का उपयोग आभूषण बनाने में प्रयोग किया जाता है I

4- एलमुनियम के वक्र खाद्य पदार्थों को पैक करने में उपयोग किया जाता है I

5 – तरल धातु पारे का उपयोग तापमापी में किया जाता है I

6 – कंप्यूटरों और सोलर सेलो में सूछम विद्युत संपर्क के लिए सोने और चांदी का उपयोग किया जाता है I

7 – चांदी का उपयोग परावर्तन शक्ति वाले दर्पण बनाने में उपयोग किया जाता है I

8 – कुछ धातुएं यौगिक के रूप में दैनिक जीवन में उपयोग होती हैं जैसे साधारण नमक व सीमेंट आदि I

कुछ प्रमुख धातुए और उनके यौगिक /Some major metals and their compounds

। कुछ प्रमुख धातुएं और उनकी यौगिक के बारे में आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं जैसे कि लोगों को नहीं पता होता है कि कुछ प्रमुख धातुएं और इनके यौगिक क्या होते हैं I

सोडियम Na /Sodium Na

  • सोडियम हाइड्रोक्साइड
  • सोडियम कार्बोनेट
  • सोडियम बाई कर्बोनेट
  • सोडियम क्लोराइड
  • ग्लोबल साल्ट
  • सोडियम नाइट्रेट
  • सोडियम थायो सल्फेट
  • बोरेक्स या सुहागा
  • केलगन

मैग्नीशियम Mg /Magnesium Mg

  • मैग्नीशिया
  • मैग्नीशियम सल्फेट
  • मैग्नीशियम कार्बोनेट
  • मैग्नीशियम एल्वा
  • सोरेल सीमेंट

एलुमिनियम Al /Aluminum Al

  • एलुमिनियम क्लोराइड
  • एलुमिना
  • पोटाश एलम
  • एलुमिनियम कॉर्बेट
  • अमोनियम हाइड्रोक्साइड
  • एलमुनियम सल्फेट

कैल्शियम Ca /Calcium Ca

  • कैल्शियम ऑक्साइड
  • कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
  • कैल्शियम क्लोराइड
  • विरंजक चूर्ण
  • जिप्सम
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस
  • सुपर फास्फेट ऑफलाइम
  • कैल्शियम कार्बाइड
  • नाइट्रोलियम
  • हाइड्रोलिथ
  • कैल्शियम कार्बोनेट
  • कैल्शियम फास्फेट

मैग्नीज Mn /Manganese Mn

पोटेशियम परमैग्नेट

मैंगनीज डाइड्राऑक्साइड

लोहा आयरन Fe /Iron Iron Fe

फेरस सल्फेट

फेरिक क्लोराइड

आयरन सल्फाइड

मोहर लवण

तांबा Cu /Copper Cu

  • क्युप्रिक सल्फेट
  • स्वेत कांशा
  • रोल्ड गोल्ड
  • कयुप्रिक क्लोराइड
  • क्युप्रस आक्साइड

चांदी Ag /Silver Ag

  • सिल्वर ब्रोमाइड
  • सिल्वर क्लोराइड
  • सिल्वर आयोडाइड
  • सिल्वर नाइट्रेट

सोना Au /Gold Au

  • आरिक क्लोराइड
  • रोल्ड गोल्ड
  • आयरन पायराइट्स

पारा Ag /Mercury Ag

  • मरक्यूरस क्लोराइड
  • मरक्यूरिक क्लोराइड
  • मरक्यूरिक सल्फाइड

शीशा Pb /Glass Pb

  • लेड ऑक्साइड
  • लेड डाइऑक्साइड
  • रेड लेड
  • लेड एसीटेट
  • व्हाइट लेड

धातुओ से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य /Important facts about metals

अब हम आप सभी लोगों को धातुओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य के बारे में बताने वाले हैं कि कौन-कौन से महत्वपूर्ण तथ्य हैं I

  • सबसे भारी धातु कौन सी है – आसिमियम (Os)
  • सबसे हल्का धातु कौन सा है –लीथियम
  • टंगस्टन का गलनांक कितना होता है –3500 डिग्री सेल्सियस
  • भारत में टंगस्टन का उत्पादन कौन सी खान से होता है –डेगाना खान (राजस्थान)
  • बेडीलेेआइट किस धातु का अयस्क है – जिक्रोनियम
  • आतिशबाजी में उत्पन्न हरा रंग किसके कारण नजर आता है- बेरियम
  • आतिशबाजी में उत्पन्न लाल रंग किसके कारण नजर आता हैं – स्ट्रासियम
  • उत्कृष्ट धातुए कौन-कौन सी हैं – सोना , चांदी, पारा, प्लेटिनम
  • सर्वाधिक आघातवर्ध्य धातुएं कौन कौन सी है –सोना, चांदी
  • विद्युत धारा की सबसे अच्छी चालक धातुए कौन सी है – चांदी, तांबा
  • अम्लीयत वा छारीयता के आधार पर धातुओं की प्रकृति कैसी होती हैं – छारीय
  • एलमुनियम का पृथक्करण सर्वप्रथम कब हुआ – 1827
  • किसकी उपस्थिति के कारण प्याज और लहसुन में गंध आती है – पोटेशियम
  • किस धातु का निष्कर्षण पिचब्लेंड से होता है – रेडियम
  • किस धातु का प्रयोग फोटोइलेक्ट्रिक सेल में किया जाता है – सेलीनियम
  • निकेल, क्रोमियम, आयरन से बनी मिश्र धातु कौन सी है – नाइक्रोम
  • रणनीतिक धातु के नाम से किसे जाना जाता है – टाइटेनियम I

धातुओ तथा अधातुओ के गुणों में अंतर /Difference in properties of metals and non-metals

अब हम आप सभी लोगों को धातु तथा अधातु के गुणों में अंतर बताने वाले हैं की कौन-कौन से अंतर हैं तो हम इसे एक टेबल के माध्यम से आप सभी लोगों को बताना चाहूंगा जिससे आप लोगों को अच्छे से समझ में आ सके I इसलिए हम आप सभी लोगों को धातुओं तथा अधातुओं के गुणों में अंतर के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप सभी लोगों को अच्छे से समझ में आ सके I

धातुअधातु
पारे को छोड़कर सभी धातूए साधारण ताप पर ठोस होती हैं I पारा साधारण ताप पर द्रव होता है Iअधातुए तीनों अवस्था में पाई जाती हैं I
इनमें धात्वीय चमक होती है Iइनमें धात्वीय चमक नहीं होती परंतु ग्रेफाइट व आयोडीन में हल्की चमक पाई जाती है I
यह प्रायः कठोर होती है , परंतु सोडियम और पोटेशियम को चाकू से काटा जा सकता है Iयह कठोर नहीं होती परंतु हीरा एक अधातु है जो सभी पदार्थों में कठोरतम माना जाता है I
इनमें गलनांक प्रायः अधिक होता है Iइनमें गलनांक प्रायः कम होता है परंतु ग्रेफाइट 3700o c पर पिघलता है I
इसका क्वथनांक काफी अधिक होता हैIइसका क्वथनांक काफी कम होता है I
इनमे आघातवर्धनीयता का गुण पाया जाता है Iइनमें आघातवर्धनीयता का गुण नहीं पाया जाता है I
इनमें प्रायः तन्यता का गुण पाया जाता है Iइनमें प्रायः तन्यता का गुड़ा नहीं पाया जाता है I
इन का आपेक्षिक घनत्व प्रायः अधिक होता है परंतु सोडियम पोटैशियम का घनत्व कम होता है Iइनका आपेक्षिक घनत्व प्रायः कम होता है I
यह ऑक्सीजन के साथ मिलकर प्रायः क्षारीय ऑक्साइड बनाती है Iया ऑक्सीजन के साथ मिलकर प्रायः अम्लीय ऑक्साइड बनाती है I
धातुओ तथा अधातुओ के गुणों में अंतर

अधातु किसे कहते हैं उसके उदाहरण /Examples of what are called non-metals

अधातु रासायनिक वर्गीकरण में परयुक्त होने वाला एक शब्द है I आवर्त सारणी का प्रत्येक तत्व अपने रासायनिक और भौतिक गुणों के आधार पर धातु अथवा अधातु श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है I कुछ तत्व जिनमें दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु की श्रेणी में रखा जाता है I आवर्त सारणी में ये 14वे से लेकर 18 समूह मेंं दाहिने ऊपरी कोने मेंं स्थित है I इसके अलावा प्रथम समूह में सबसे ऊपर स्थित उदजन भी अधातु है I हाइड्रोजन के अलावा जारक, भूयाति, गंधक, भास्कर, हैलोजन तथा अक्रिय गैस अधातु मानी जाती है I इसी को हम अधातु कहते है I

अधातु की परिभाषा /Definition of nonmetal

रासायनिक वर्गीकरण में प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है I आवर्त सारणी का प्रत्येक तत्व अपने रासायनिक और भौतिक गुणों के आधार पर धातु अथवा अधातु श्रेणी में वर्गीकृत किया जा सकता है I जैसे -ऑक्सीजन, सल्फर, आदि I

अधातु के उपयोग /Uses of nonmetals

अब हम आप सभी लोगों को आधातु के उपयोग के बारे में बताने वाले हैं I

(A) अधातु जैसे कि नाइट्रोजन का उपयोग खाद बनाने में होता है I खाद का उपयोग खेतोंं की उर्वरा शक्ति बढ़ाने मेंं होता है I

(B) आधार जैसे कि कार्बन का उपयोग जल के शुद्धिकरण में होता है या जल के शुद्धिकरण केेेे लिए होता हैैं I

(C) आयोडीन जो कि एक आधातु है , के घोल का उपयोग एंटीबायोटिक के रूप में कटे, छिले तथा घावों के ऊपर लगाने में किया जाता है I

अधातु के गुण /Properties of nonmetals

अधातु के कौन-कौन से गुण होते हैंं I और अब हम अधातु के गुण के बारे में आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि अधातु के कौन-कौन से गुण होते हैं I

सल्फर – इसका उपयोग सल्फ्यूरिक अम्ल, धातुओं केेे लवण बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है I

ऑक्सीजन – सजीव वस्तुओं द्वारा आश्वासन के लिए ईंधन केे दहन इत्यादि बनानेे में इसका उपयोग किया जाता है I

नाइट्रोजन – अमोनिया बनाने में, और उर्वरक बनाने में इसका उपयोग किया जाता है

हाइड्रोजन – अमोनिया बनाने में, जिसका उपयोग उर्वरक बनाने में होता है, राकेट के ईंधन केेे रूप में तथा बिल्डिंग इत्यादि बनाने में हाइड्रोजन का उपयोग होता है I

क्लोरीन – जल में कीटाणु को मारने के लिए इसका प्रयोग किया जाताा है I

आयोडीन – टिक्चर आयोडीन के रूप में उपयोग होता है जो एक एंटीसेप्टिक है I

धातु और अधातु के बीच अंतर /Difference between metal and nonmetal

धातु और अधातु के बीच के अंतर को बताने वाले है I और अब हम इस टिप्पणी में यह बताने वाले हैं कि धातु और अधातु के बीच कौन-कौन से अंतर हैं तो हम लोग इस अंतर को स्पष्ट करते हैं कि धातु और अधातु में कौन-कौन से अंतर हैं I

हम लोग धातु और अधातु के बीच अंतर को जानने के लिए एक टेबल के माध्यम से इस अंतर को स्पष्ट करेंगे जिससे समझने में आप लोगों को आसानी हो सके अर्थात आप लोग आसानी से समझ सके कि धातु और अधातु में क्या अंतर है I

गुणधातुअधातु
दिखावटचमकदारगैर चमकदार
अवस्थाठोस ( अपवाद, पारा)ठोस, तरल, गैसीय
कठोरताहार्ड ( अपवाद : सोडियम और पोटेशियम)आमतौर पर नरम ( अपवाद : हीरा )
घनत्वउच्चकम
लचीलापनहां आमतौर परनहीं
नरमताहां आमतौर परनहीं
ऊष्मा का प्रवाह (तापीय चालकता)हां (अपवाद, लीड )नहीं ( अपवाद, ग्रेफाइट )
मिश्र धातुओं का निर्माणहांनहीं
पानी के साथ प्रतिक्रियाहांनहीं (अपवाद, क्लोरीन)I
धातु और अधातु के बीच अंतर

धातु और अधातु के रासायनिक गुण में अंतर /Difference in chemical properties of metals and non-metals

धातु और अधातु के रासायनिक गुण के अंतर को बताने वाले हैं कि धातु और अधातु के रासायनिक गुण में कौन-कौन से अंतर हैं इसके बारे में आप सभी लोगों को बताने वाला हूं I

धातु और अधातु के भौतिक और रासायनिक गुणों में अनेक प्रकार के अंतर पाए जाते हैं जिन्हें नीचे दिया गया है जिसे पढ़कर आप लोग समझ सकते हैं या जान सकते हैं-

1.भौतिक अवस्था /Physical state

धातु अधिकांश ठोस अवस्था में पाए जाते हैं जबकि अधातु तीनों अवस्था में मिलते हैं I

2.पारदर्शिता /Transparency

धातु अपारदर्शी होते हैं, जबकि अधातु पारदर्शी, अपारदर्शी और पारभाषक को सकता है I

3.तन्यता /Tensile

धातु तन्य होते हैं, जबकि अधातु में तन्यता का गुड़ नहीं पाया जाता है उसे अधातु कहते हैं I

4.आघातवर्धनीयता /Trauma

धातुओं को हथौड़े से पीटने पर उनके पृष्ठ के क्षेत्रफल में वृद्धि होती है I जबकि अधातु आघातवर्धनीय नहीं होते है I

5.भंगुरता /Brittleness

धातुए भांगुर नहीं होती हैं, जबकि अधातु को पीटने से छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं तो इसे अधातु तो कहते हैं I

6.विद्युत अपघटन विद्युत/Electrolysis electricity

अपघटन के उपरांत धातु कैथोड पर एकत्रित होते हैं, जबकि अधातु एनोड पर एकत्रित होते हैं I

7.ऑक्साइडों की प्रकृति /Nature of oxides

धातुओं के ऑक्साइड छारीय होते हैं, जबकि अधातु के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं I

(8) धातु में धनायन बनाने की प्रवृत्ति होती है आता या धन विद्युतीय तत्व कहलाती है I अधातुओ में ऋणायन बनाने का गुण होता है इसलिए यह ऋण विद्युतीय तत्व कहलाते हैं I

उपधातु किसे कहते हैं /Who is called the epithet

हम आप सभी लोगों को उपधातु के बारे में बताने वाले हैं की उपधातु किसे कहते हैं I

वे तत्व जिनमें धातु तथा अधातु दोनों के गुण पाए जाते हैं उन्हें उपधातु कहते हैं I जैसे- बोरान, सिल्कन, जर्मी नियम, एंटीमनी, और टेल्यूरियम ,आर्सेनिक – ये छा प्राया उपधातु कहे जाते हैं I कार्बन, एलमुनियम, सेलेनियम, पोलो नियम, और एस्टेटीन को भी कुछ सीमा तक उपधातु कहा जा सकता है I

हम आप लोगों को बता दें कि उप धातुओं की संख्या कितनी होती है तो आइए हम लोग इसके बारे में जानते हैं यह जानने की कोशिश करते हैं I

आवर्त सारणी में इनकी स्थिति धातु और अधातु के मध्य है I उपधातुओं की संख्या 7 हाय जो इस प्रकार हैं – (1) बोरोन,(2) शिलकन,(3) जर्मी नियम, (4) आर्सेनिक, (5) एंटीमनी, (6) टेलेरियम, (7) पोलो नियम। I

उपधातु की इन्हीं 7 संख्या है जो हम आप सभी लोगों को ऊपर बता दिए हैं जिससे आप लोग पढ़कर समझ कर जान सकते हैं कि उपधातु की कितनी संख्या होती है और उनके क्या नाम है तो हमारे ऊपर वाले पोस्ट को पढ़ोगे तो आप सभी लोगों को पता हो जाएगा कि उपधातु की कितनी संख्या होती है और उनका क्या नाम है I

उप धातुओं के गुणों की विशेषता /Characterization of the properties of submetals

उप धातुओं के गुण की विशेषता बताने वाले हैं तो हम आप सभी लोगो को उपधातुओ के गुण की विशेषता के बारे में बताने वाले हैं कि कौन-कौन सी विशेषताएं हैं तो हम आप लोग को इसे बिंदु के आधार पर बताने वाले हैं कि इसकी कौन-कौन सी विशेषताएं हैं I

  • उपधातुओं के गुणों की पहली विशेषता ठोस होती है I
  • उप धातुओं के गुणों की दूसरी विशेषता चमकदार होती है I
  • उप धातुओं के गुणों की तीसरी विशेषता नाजुक होती है I
  • ऊपधातुओं के गुुुणों की चौथी विशेषता बिजली के मध्यवर्ती कंडक्टर में होती है I
  • उप धातुओं के गुणों की पाचवी विशेषता या है कि अर्धचालक, आमतौर पर होती है I
  • उप धातुओं के गुणों की छठवीं विशेषता यह है कि वह सामान्य रासायनिक व्यवहार गैर धात्विक होती है I
  • ऊपधातुओं के गुुुणों की सातवीं विशेषता यह है कि वह धातुओं के साथ मिश्रित होने पर मिश्र धातु बना सकती है या सकते हैं I

हमने आप सभी लोगों को उप धातुओं के गुणों की विशेषता के बारे में बताया हूं

मिश्र धातु किसे कहते हैं तथा उसकी परिभाषा /What is an alloy and its definition

अब हम आप सभी लोगों को मिश्र धातु के बारे में बताएंगे की मिश्र धातु किसे कहते हैं तथा इसकी परिभाषा क्या है तो आइए हम आप सभी लोगो को मिश्र धातु किसे कहते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं और इसकी परिभाषा क्या है इसके बारे में बताने की कोशिश करते हैं I

दो या अधिक धात्विक तत्वों के आंशिक या पूर्ण ठोस विलयन को हम मिश्र धातु कहते हैं I इस्पात एक मिश्र धातु है I प्रायः मिश्र धातुओं के गुण उस मिश्र धातु को बनाने वालेे संघटको के गुणों से भिन्न होते हैं I इस्पात लोहे की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है I कासा, पीतल, टाका, सोल्डर, आदि मिश्र धातु है I

मिश्र धातु की परिभाषा /Definition of alloy

दो या दो से अधिक धात्विक तत्वों के आंशिक या पूर्ण ठोस विलयन को मिश्रातु या मिश्र धातुु कहते I इस्पात एक मिश्र धातु है I प्राय मिश्र धातुओं के गुण उस मिश्र धातु को बनाने वाले संघटको के गुड़ से भिन्न होते हैं I इस्पात लोहे की अपेक्षा अधिक मजबूत होता है अर्थात इस्पात लोहे से ज्यादा मजबूत होता है I कांसा, पीतल, टांका, शोल्डर आदि मिश्र धातु है I

अलौह मिश्र धातुए /Non-ferrous alloys

अलौह मिश्र धातुए के बारे में बताने वाला हूं कि इनकी कौन-कौन सी मिश्र धातुएं हैं इसके बारे मे बताने की कोशिश करते हैं I

कुछ मुख्य अलौह मिश्र धातुए निम्नलिखित हैं –

1एलमुनियम पीतल /Aluminum brass

इसके संगठन में तांबा, जस्ता और एलुमुनियम हैं जो क्रमसा 71-55,26-42 तथा 1-6 प्रतिशत तक होतेे हैंI इसका उपयोग पानी के जहाजों तथाा वायुमान के नोद को के निर्माण में होता है I

2.एलुमिनयम कांसा /Aluminum bronze

इसमें तांबा 99-89 तथा एलमुनियम 1-11 प्रतिशत तक होता है I यह कठोर तथा संक्षारण अवरोधक होता हैै इसके बर्तन बनाए जाते हैं अर्थात इस का बर्तन बनाने मे उपयोग होता है I

3.घंटा धातु /Bell metal

इसमें तांबा और टिन की प्रतिशत मात्रा 75-80 और 25-20 तक होती है इससे घंटा या घंटी बनाई जाती है I

4.पीतल /Brass

इसमें तांबा 73-66 तथा जस्ता 27-34 प्रतिशत तक होता है I इसका उपयोग चादर ,नली तथा बर्तन बनाने में उपयोग करते हैं I

5.कार्बोलय /Carbolay

यह टंगस्टन कार्बाइड तथा कोवर्ल्ट की मिश्र धातु है I इससेेेेेे रगड़ने और काटने वाले यंत्र बनाए जाते है I

आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगों को बताया हूं कि धातु किसे कहते हैं या धातु के उदाहरण क्या होते हैं I और उसके बाद में आधातु क्या होता है और उसके कौन-कौन से उदाहरण होते हैं इसके बारे में बताया हूं और उसके बाद बहुत सारी चीजें हैं जो हमने आप सभी लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से बताने की कोशिश की है इसलिए अगर आप सभी लोगों धातु किसे कहते हैं और अधातु किसे कहते हैं या मिश्र धातु किसे कहते हैं या उपधातु किसे कहते हैं इसके बारे में आप सभी लोगों को जानकारी रखनी है तो हमारे इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें जिससे आप सभी लोगों को इन सभी चीजों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके या मिल सके I

हमने आप सभी लोगों को बताने वाले हैं कि जैसे कोई लड़का पढ़ाई कर रहा है और उसे धातु के बारे में पता नहीं है तो वह बहुत घबराता है और वह किताबों में ढूंढता है कई बार ऐसा होता है कि किताबों में ढूंढने पर भी नहीं मिलता है इसलिए हम आप सभी लोगों को बताना चाहता हूं कि घबराने की कोई बात नहीं है आप क्रोम पर जाएं या गूगल पर जाएं और जिस टॉपिक पर बात करनी है या जिस टॉपिक का उत्तर चाहते हो उस टॉपिक को सर्च करके पढ़ ले और देख ले जिससे उन चीजों का ज्ञान हो सके इसलिए आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है I क्योंकि आजकल गूगल और क्रोम पर सभी चीजों के उत्तर मिल जाते हैं इसलिए अगर धातु और अधातु के बारे में जानकारी रखनी है तो हमारे इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें जिससे आप सभी लोगों को जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद I

निष्कर्ष / Conclusion

हम यह आशा करते हैं कि आप लोग अगर इस पोस्ट को पड़ेंगे तो आप लोगों को इस पोस्ट में धातु किसे कहते है तथा उसकी परिभाषा क्या है इसके बारे में सभी लोगों को विस्तार से जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्योंकि हमने इस टिप्पणी में धातु से संबंधित कई सवालों के जवाब बताए हैं I

अगर आप लोगों को धातु से संबंधित कोई जानकारी इस टिप्पणी में नहीं मिलती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं जिससे हम उस सवाल का जवाब दे सकें I

धातु किसे कहते है प्रकार तथा परिभाषा, dhaatu kise kahate hain video

धातु किसे कहते है प्रकार तथा परिभाषा, dhaatu kise kahate hain

धातु किसे कहते हैं ?

जिन मूल अक्षरों से क्रियाएं बनती है उन्हें धातु कहते हैं I

धातु तथा अधातु उपयोग कहा किया जाता है ?

1.लोहे के अघतवर्धनीय तथा कठोर होने के कारण इसका उपयोग पानी के जहाज, हवाई जहाज, रेल के डिब्बे, रेल की पटरियो आदि बनाने में किया जाता है I
2. अल्मुनियम कापर जैसे धातु का उपयोग बिजली के तार बनानेे मेंं किया जाता है I

धातु के कितने भेद होते हैं ?

धातु के 5 भेद होते हैं I

उपधातु की संख्या कितनी होती है ?

उपधातु की संख्या 7 होती हैं I 1. बोरान , 2. सिलिकन, 3.जर्मेनियम, 4. आर्सेनिक, 5. एनिटमनी, 6. टेलेरियम, 7. पोलोनियम I

धातु कर्म कितने प्रकार का होता है ?

धातु कर्म दो प्रकार का होता है _ 1. उत्पादन धातु कर्म
2. भौतिक धातु कर्म I

Leave a Comment