love letter in hindi (लव लेटर हिंदी में बॉयफ्रेंड एवं गर्लफ्रेंड के लिए) – rskg आज हम आप लोगों को अपने इस पोस्ट में बताएंगे कि लव लेटर इन हिंदी मतलब प्रेम पत्र हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं क्योंकि बहुत से लोग नहीं जानते होंगे कि प्रेम पत्र कैसे लिखा जाता हैं इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि प्रेम पत्र कैसे लिखा जाता हैं जिसे पढ़कर आप लोग भी जान सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग प्रेम करते होंगे तो अगर वे लोग चाहे कि हम एक प्रेम पत्र लिखे परंतु जब उन्हे पता नहीं होगा कि प्रेम पत्र कैसे लिखा जाता हैं तो शायद नहीं लिख पाएंगे इसलिए हम आप लोगों को बहुत ही विस्तार से बताएंगे कि लव लेटर कैसे लिखा जाता हैं I तो जिन लोगों को लव लेटर लिखना नहीं पता है वे लोग हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें क्योंकि हम इस पोस्ट में नीचे बताने वाले हैं कि लव लेटर कैसे लिखा जाता हैं तो आइए हम बताते हैं कि लव लेटर कैसे लिखा जाता हैं I
लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड
हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि लव लेटर बॉयफ्रेंड को हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं क्योंकि बहुत से लोग नहीं जानते होंगे इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि हिंदी में लव लेटर बॉयफ्रेंड को कैसे लिखा जाता हैं क्योंकि जो लोग प्यार करते हैं वे लोग अपने बॉयफ्रेंड को या गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखते हैं इसलिए हम बताने वाले हैं कि लव लेटर कैसे लिखा जाता हैं तो आइए हम आप लोगों को नीचे बताते हैं कि लव लेटर बॉयफ्रेंड को हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं I

1.
बहुत दिनों से कुछ कहना चाहती थी पर कह नही पा रही थी तो सोचा आज अपने दिल की फीलिंग्स लिखकर ही बता दू। मैं नही जानती ये सब पढ़कर तुम्हे कैसा लगेगा जब से तुमसे मिली हूं मुझे हर पल तुम्हारा ही ख्याल आता है। पता नही मेरे साथ क्या हो रहा है।
मैंने तो कभी यह सोचा भी नहीं था कोई इस कदर मेरी जिंदगी बन जाएगा कि मैं उसके बिना एक पल भी नहीं रह पाऊंगी मुझे नहीं पता था तुम मेरी जिंदगी में एक खुशी बन रहा होगी और मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दोगे।
मैं तो जैसी लड़की थी जो किसी के बारे में नहीं सोचती थी नहीं मुझे किसी से मतलब था पर जब से तुमसे मिली तुम्हारे बारे में सोचने लगी हूं मैं भी रातों को तुम्हारे सपने देखने लगी हूं हां मैं भी तुमसे प्यार करने लगी हूं।
तुम्हारे साथ बिताए हुए सारे खूबसूरत पल मुझे बहुत याद आते है मैं चाहती हूं कि तुम हमेशा मेरे साथ रहो जब तुम मेरे साथ होते हो तो मुझे किसी बात का डर नहीं होता ऐसा लगता है मैं तुम्हारे साथ बिल्कुल महफूज हूं।
बस तुमसे मुझे इतना ही कहना है कि तुम मुझे छोड़ कर कभी मत जाना क्युकी तुम अब इस दिल की धड़कन बन चुके हो और तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं है मेरा दिल अब तुम्हारा हो चुका है और मैं तुम्हारे सिवा किसी को नहीं चाहती। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं आई लव यू सो मच।
मुझे नहीं पता है इसके बदले में तुम्हारा जवाब क्या हुआ पर मेरी फीलिंग्स तुम्हारे लिए जो भी थी मैंने यह सब लिख कर बता दी है। मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगी I
2.
कैसे हो तुम मुझे तुमसे कुछ कहना था यार हमारी दोस्ती को इतने साल हो गए पर मैंने कभी तुमसे वह नहीं कहा जो मेरे दिल में था क्योंकि मैं कह ही नहीं पाती थी जब तुम मेरे सामने होते थे तुम्हारे सामने आते ही मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती थी और मैं बोल ही नहीं पाती थी तो सोचा सब एक खत के जरिए लिख कर बता दूं।
तुम्हे पता है जब तुमसे दोस्ती हुई थी तो मैं नहीं जानती थी कि तुम मेरे लिए इतनी जरूरी बन जाओगे मुझे तुम्हारी आदत सी लग चुकी है तुमसे बात नहीं होती तो पूरा दिन कुछ भी अच्छा नहीं जाता तुम मेरे लिए मेरी जिंदगी बन चुके हो और अब इससे ज्यादा तो मैं क्या ही कह सकती हूं I
मुझे कभी किसी के लिए वह महसूस नहीं हुआ जो तुम्हारे लिए होता है क्योंकि तुम सबसे खास हो तुम मेरे दिल में रहते हो जो आज तक किसी के लिए नही किया वो मैने तुम्हरे लिए किया है। तुम साथ रहते हो तो लगता है जैसे मुझे जिंदगी मिल गई हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं।
तुम्हारी बातें सुनना मुझे बहुत अच्छा लगता है मन करता है बस सुनती ही जाऊं और तुम्हें देखती जाऊं तुम्हारा हाथ पकड़कर चलूं, और बस तुम्हारी होकर रह जाऊं बस मेरी इतनी सी ख्वाहिश है और शायद तुम मेरा इसमें से जरूर साथ दोगे हमारी दोस्ती यह दोस्ती नहीं रही यह उससे कहीं आगे बढ़ चुकी है।
बहुत दिनों से जो बात मैं कह नहीं पा रही थी वह बात में आज इस लेटर के जरिए कह रही हूं मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं आई लव यू सो मच तुम मुझे छोड़ कर कभी मत जाना मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।
3.
जिंदगी में आज तक मुझे बहुत सारे लोग मिले हैं और बहुत सारे लड़के मिले हैं पर तुम उन सब से अलग हो और मैं कैसी हूं तुम्हें तो पता ही है मैं ज्यादा किसी से बात नहीं करती हूं किसी के साथ नही रहती हूं पर जब तुमसे बात करती हूं तो मन करता है बस करती ही जाऊं तुम्हे पता नहीं तुम्हारे अंदर एक अजीब सी कशिश है जिससे मैं तुम्हरे तरफ खींची चली आती हूं।
मुझे किसी से कोई मतलब ही नहीं था पर जब से तुम मिले हो में भी मतलबी हो गई हूं क्योंकि मैं अब हर पल तुम्हारे साथ जीना चाहती हूं। मै तुमसे बिना किसी मतलब के भी भी इतना बात कर लेती हूं। एक बात कहना था तुम मुझे बहुत अच्छे लगते हो। तुम्हें नहीं पता होगा जब से तुम मिले हो मेरी जिंदगी ही बदल गई है।
मैं तो एक खुशमिजाज पागल सी लड़की थी जो हमेशा ख्वाबों में जिया करती थी पर जब से तुम मिले हो तुम मुझे अपनी हकीकत लगने लगे हो मैं चाहती हूं तुम हमेशा मेरे साथ रहो और अगर नहीं भी रहे तो मेरे दिल में हमेशा रहोगे क्योंकि अब तुम मेरी परछाई बन चुके हो यह मेरा साथ कभी नहीं छोड़ सकती।
तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे मुझे किसी तलाश थी और वह आज पूरी हो गई तुम्हे पता है है तुम बहुत अच्छे हो तुम्हारे जैसा कोई नहीं है। मुझे ये तो पता नही की मेरा फ्यूचर क्या होगा पर हा तुम मेरा आज हो और हमेशा दिल मैं रहोगे।
प्यार के बारे मैं ज्यादा कुछ लिखना तो नही जानती बस जो दिल मैं आया वो लिख दिया अब इससे ज्यादा मैं कुछ नही कहना चाहती। भगवान जी तुम्हे हमेशा खुश रखे बस उनसे यही दुआ करती हूं।
4.
तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो। जब से तुम मेरी लाइफ में आए हो तब से हर खुशी दोगुनी और हर तकलीफ आधी लगती है। तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर लम्हा मेरे लिए बहुत खास है। तुम्हारे साथ बिताई हर शाम मेरे लिए एक याद है, जो मेरे जहन में हमेशा ताजा रहती है। तुम्हारे साथ नुक्कड़ पर पी हुई चाय, ठेले पर खाए हुए गोलगप्पे, हाथों में हाथ डाल कर की हुई वो लंबी वॉक और हाट में की हुई शॉपिंग भी मेरे लिए किसी डेट से कम नहीं है। जब तुम अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मुझे बस ड्रॉप या पिक करने आते हो तो मैं खुद को दुनिया की सबसे खुश किस्मत लड़की समझती हूं। मैं चाहती हूं हम हमेशा यूं ही साथ रहे। मैं वादा करती हूं कि अब तक जैसे हमने एक साथ सारी मुश्किलों, खुशियों को जिया है, आगे भी इसी तरह जीते रहेंगे। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी। तुम्हारे अंदर वो हर खूबियां हैं, जो एक लड़की अपने हमसफर में चाहती है। भविष्य में आगे हम साथ रहेंगे या नहीं रहेंगे मैं ये नहीं जानती, लेकिन हमेशा खुद को लकी समझूंगी कि तुम एक वक्त में मेरे जीवन का हिस्सा रहे। जीवन के सफर में तुम्हें जब भी मेरी जरूरत होगी तुम मुझे अपने पास पाओगे। आई लव यू।
तुम्हारे साथ जिंदगी भी जन्नत सी लगती है,
बिन तुम्हारे सबकुछ अधूरा है’ I
प्यार भरी लव लेटर हिंदी में
प्यार भरी लव लेटर हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं इसके बारे में बहुत लोग नहीं जानते होंगे इसलिए हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि प्यार भरा लव लेटर हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं क्योंकि जो लोग प्यार करते हैं वे लोग अपनी गर्लफ्रेंड को प्रेम पत्र लिखते हैं मैं आप लोगों को बता दूं कि बहुत से लोग उस पत्र को बहुत प्यार से लिखते हैं I तो आइए हम बताते हैं कि प्यार भरा लव लेटर हिंदी में कैसे लिखा जाता हैं I
आशी कैसी हो तुम | कुछ समय से मुझे ना जाने क्या हो गया है, ऐसा लगता है में बहुत बदल गया हु, और अब तो घर वाले और दोस्त भी कहने लगे है की तू कुछ खोया खोया रहता है कहा ध्यान रहता है तेरा, अब में उन्हें क्या बताऊ की मुझे क्या हो गया है क्योंकि मुझे ही नहीं पता मुझे क्या हो गया है, ना जाने कैसी बेचैनी है।
आशी तुम्हे लग रहा होगा में ये सब तुम्हे क्यों बता रहा हु, में इसलिए बता रहा हु क्योंकि मेरी ये बेचैनी तुम्हारे लिए ही है आशी जब तुम्हे पहली बार देखा था तब से ही दिल में कुछ हल चल होने लगी, और जब में तुमसे मिला तुम्हे जाना तो यह हलचल प्यार में बदल गई, क्योंकि तुम जितनी खूबसूरत हो उससे भी ज्यादा तुम्हारा दिल है।
वैसे तो में अगर सच बताऊ तो मुझे प्यार मोहब्बत पर यकीन नहीं था, और मेरे दोस्त जब ऐसी बाते करते थे तो मुझे यह सच नहीं लगता था की कोई किसी के लिये इतना बेचैन कैसे हो सकता है पर आशी तुमसे मिलने के बाद जब वही सबकुछ मेरे साथ हो रहा है तो मुझे मालूम चला की ये प्यार क्या बला होती है।
मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मुझे मेरे जीने की वजह मिल गई है, तुम मेरे लिए क्या हो आशी ये शब्दों में बयां नहीं कर सकता बस ये दिल की वो आवाज हे जो दिल से दिल को ही सुनाई देती है, अब हमेशा मन में यही विचार चलते है की तुमने आज क्या बाते की मुझसे, तुम्हे क्या पसंद क्या नहीं , आज तुमने कोनसी ड्रेस पहनी है. तुम्हारी ही तस्वीर घूमती है आँखों के सामने तुम्हारी हसी तुम्हारी बाते, तुम्हे जब पहली बार मेने देखा बस यही सब बार बार मेरे सामने आता हे, तुम्हारे ख्यालो ने बाकि किसी ख्याल के लिए जगह ही नहीं रखी आशी, दिलो दिमाग सब दूर तुमने ही कब्ज़ा कर रखा है।
आशी आज में तुमसे वो कहने जा रहा हु जो मेने आज तक किसी से नहीं कहा “I Love You Aashi” बहुत प्यार करने लगा हु तुमसे, हो सकता है ये गुस्ताखी हो, पर इसमें मेरी कोई गलती नहीं, तुम हो ही इतनी अच्छी की में ये गुस्ताखी करने पर मजबूर हो गया।
मुझे पता है सिर्फ पा लेने का नाम ही प्यार नहीं है, ये तो सिर्फ मेरे मन की बात है, तुम्हारा जो भी फैसला होगा मुझे मंजूर होगा, यदि तुम हां कहोगी तो मेरी मुझे मेरी जिंदगी मिल जाएगी, वो खुशी तो शायद में बयां भी ना कर पाउ पर तुम ना भी कहोगी तो में तुम्हारे फैसले का पूरा सम्मान करूँगा।
सिर्फ तुम्हारा
Govind,Rma shankar, Kashiru ,S Yadav
लव लेटर फोटो हिंदी में
अब हम आप लोगों को लव लेटर का फोटो दिखाने वाले जिसे आप लोग उस फोटो को प्रेम पत्र में लगा सकते है I तो आइए हम आप लोगों को कई सारे फोटो नीचे दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप लोग जान सकते है कि यह फोटो लव लेटर का है I इसलिए आइए हम आप लोगों को लव लेटर की कई सारी फोटो दिखाते हैं I
love letter in hindi lyrics
लव लेटर लाइरिक मैं आप लोगों को बता दूं कि बहुत से लोग अपनी गर्लफ्रेंड को देने के लिए लव लेटर गाकर या किसी गाने से संबंधित प्रेम पत्र लिखते हैं मैं आप लोगों को बता दूं कि इस लव लेटर को बहुत लोग नहीं लिख पाएंगे इसलिए जिन लोगों को यह प्रेम पत्र लिखना है वे लोग हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें I
हो काजल की सियाही लेकेआँखों के चिराग सेकैसे मैं बताऊँ तुझकोसौ सौ रतियाँ जाग के
[अंखियों ने लिखे लव लैटर वेओ मेरी अंखियों ने लिखे लव लैटर वेसजना तू चाँद से बेटर वेसजना वे ] I
[चिट्ठियां साडी चिट्ठियां पढ़ ले रेरे छतों वतों पे चढ़ केपढ़ के बड़ो बड़ो से लड़ लेमीटों की चिठियाँ ] x २हाय करियो ना मुझसेतू झूठे मूठे वादेरह जायेंगे हम तोतेरे बिन आधे आधे I
तेरे लिए ही बनी हूँमैं तेरी डेस्टिनी हूँले मैंने क्लियर कर दियाहैं अपने ईरादे
हो राहें मैंने देखि तेरीजुगनुओं की आग पेकैसे मैंने बताऊँ तुझकोसौ सौ रतिया जाग के I
रे छतों वतों पे चढ़ के पढ़ के बड़ो बड़ो से लड़ ले मीटों की चिठियाँ ] I
first time propose love letter in hindi
अब मैं आप लोगों को बताने वाले हैं कि पहली बार प्रपोज करने के लिए कैसा लव लेटर हिंदी में लिखना चाहिए I बहुत से लोग पहली बार प्रपोज लव लेटर नही लिख पाते होंगे इसलिए जो लोग नहीं लिख पाते हैं और वे लोग लिखना चाहते हैं तो वे लोग हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें I क्योंकि हम नीचे बताने वाले हैं कि पहली बार प्रपोज लव लेटर कैसे लिखे I
मै तुम्हे कितना Miss कर रहा हूँ इसका तुम अंदाजा नहीं लगा सकती. I Am Missing U So Much आरती, I Love You. बहुत प्यार करता हूँ मै तुमसे, मेरा यकीन करो, तुम्हारे अलावा मुझे कुछ नज़र नहीं आता. जब भी कभी पता चलता है की तुम कहीं दूर चली गयी हो तो ऐसा लगता है जैसे मेरी दुनिया ही उजड़ गयी है I
कैसे हो, एक बात कहु यार में जब भी तुम्हे देखता हूँ तो न जाने मुझे क्या हो जाता है, पता नहीं कुछ समझ नहीं आता मन भी कही नहीं लगता। दिन भर आपके ही बारे में सोचता हु, अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाता हूँ, मेने जब तुम्हे पहली बार देखा था शायद तभी से तुम्हे पसंद करने लगा हु, बस समझ नहीं पाया, इतनी सी समझ नहीं है ना. एक रियाल बात कहता हूँ कुछ दिनों से तो में पागल हो गया हूँ, जहाँ भी देखि बस तुम ही नज़र आती हो. आपके बिना में जी नहीं सकता और आपको भूल भी नहीं सकता। मेरा तसुबूर मेरी दीवानगी तुम ही तो हो, काश तुम्हे खबर होती ये जिंदगी तुम बिन हर लम्हा मुझे तड़पाती है. में क्या करू जिंदगी से भाग कर आप का पता भी तो नहीं, मुझे पता की तुम अब बहुत बड़ी प्रॉब्लम में हो पर में तुम बिन पल पल मर रहा हु अब तुम ही बताओ में क्या करू, अब ये तुम्हारे ऊपर है की तुम मेरे नज़राने को मंज़ूरी दोगे की नहीं |
love letter in hindi for girlfriend propose
अब मैं आप लोगों को बताने वाला हूं कि गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए लव लेटर कैसे लिखे I क्योंकि बहुत लोग नहीं जानते होंगे कि गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लव लेटर हिंदी में कैसे लिखे I तो जो लोग नहीं जानते हैं उन लोगो को नीचे पॉइंट के आधार पर बताने वाले हैं कि गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए लव लेटर कैसे लिखे I तो आइए हम बताते हैं कि गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए लव लेटर हिंदी में कैसे लिखे I
- सुनों ना मैं बहुत दिनों से तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ जो मैने किसी से नही कही। जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तब मेरे दिल ने कहा की मै तुमको बार-बार देखूं, तुम से बहुत सारी बातें करूं, तुम से मुलाकात करूँ मगर तुम्हारे पास जाने की मुझमे कभी हिम्मत ही नही थी, की मै अपने दिल की बात तुम्हें पास आकर बता सकूं इसलिए अपने दिल की बात बताने के लिए यह latter लिखा हैं। अब तुम ही बताओ मै क्या करूँ रात को नींद नही आती, दिन को यह दिल तुम्हारे सिवा कही लगता ही नही, रात-दिन बस एक ही काम है मेरा सिर्फ तुम और तुम्हारा ख्याल। यहाँ तक की मै जब भी किसी लड़की को देखता हूँ तो मुझे तुम ही तुम नजर आती हो। मुझे तुम्हारे सिवा और कोई नज़र ही नही आता। जब मुझसे रहा नही गया तो मैने अपने दिल के कागज पर मुहब्बत की कालम से अपने दिल का सारा हाल लिख डाला।तुम्हारे लिए ये चंद लाइन थी, एक अरसे से दिल मै अक्सर चुपाये फिरता हूँ, बहुत प्यार करता हूँ तुमसे लेकिन कहने से डरता हूं। नारज ना हो जाओं कही मेरी गुस्ताखी से इसलिए बड़ी खामोशी से तुम्हारे दिल की धड़कन सुना करता हूँ। अगर मेरा प्यार काबूल हो तो मेरे प्यार को अपने दिल मे छिपा कर रखना। मुझे तुम्हारा इन्जार हैं।
2.आप के साथ बिताया हुया हार एक पल मेरे ज़िन्देगि कि सबसे अच्छे पल थे। मैं अपने पुरा जीवन तुम्हारे साथ बिताना चहता हु। आपकी मौजूदगी मेरे दिल को एक सुकुन देता है और आपके अनुपस्थिति मुझे बेचन कर देती है।
मै बस इतना जानता हु कि जब मेरे पास कुछ नहीं था तब तुम मेरे साथ खड़े थे और मै वरोसा देता हु कि मेरे अच्छे बक्त में भी तुम्हारे साथ होगे। दोस्त ,मोहब्बत और मौका जीवन मे बार बार नहीं आता। मुझे आज मौका मिला , इसिलिये आज तुम्हे अपने पूरे दिल से पुकरता हु, और यह कहुंगा कि हर पल मुझे बस तुम्हारा ख्याल आता हे सायद सच्चे प्यार करने वालो को यह हाल रहता है तेरे प्यार मे मै अपना सब कुछ खो दुंगा, आँखो वर आई है पानी, अब मै रो दुंगा I
मेरे दिल के गहराइ मे बस गए हो तुम मेरे खुद कि परछाई बन गए हो तुम सच्चे प्यार कि यह दास्तान है अगर इस जन्म मे ना मिल पाये तो क्या हुआ वो खुदा के घर ज़रुर मिलता हे आज मेरे मन मे जो भी बात था मैने कह दिया। अगर मेरे बाते तुम्हे बुरा लगीं हो, या तुम्हारे दिल को ठेस पहुंचाया हो तो मुझे माफ़ कर देना ॥ Lots of love for you .
पहला लव लेटर कैसे लिखे ?
1.आपने उसे पहली बार कब देखा और आपको क्या फील हुआ ये बताये।
2.आप उसके बारे में क्या सोचते है,ये भी बताये।
3.उनकी ऐसी कोनसी अदा है, या वो खास बात है जो आपको अच्छी लगी उसे लिखे।
4.जिसके लिए आप लेटर लिख रहे उनकी तारीफ जरूर करे, और वो तारीफ ऐसी होनी चाहिए जिस पर वो विश्वाश कर सके।
जिला कलेक्टर को शिकायत कैसे करें?
राज्य सरकार ने टोल फ्री नंबर 181 जारी किए हैं। इसमें शिकायत दर्ज करने वाली की आवाज रिकॉर्ड होगी। इसी के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत का समाधान करना होगा।
गांव में साफ सफाई न होने की शिकायत दर्ज कैसे करें?
इस समस्या को देखते हुए और कर्मचारियों-अधिकारियों पर लगाम कसने के लिए नगर पालिका ने टोल फ्री नंबर 18002334373 जारी किया है। इस सफाई नहीं होने अथवा कर्मचारी के नहीं सुनने पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस नंबर पर एक्सटेंशन नंबर डायल करने पर संबंधित अधिकारियों से भी बात की जा सकती है।
hindi health | click here |
rskg.in | click here |