Propose Letter In Hindi (प्रोपोज़ लेटर इन हिंदी कैसे लिखें) » Rskg

propose letter in hindi (प्रोपोज़ लेटर इन हिंदी कैसे लिखें)

propose letter in hindi (प्रोपोज़ लेटर इन हिंदी कैसे लिखें) – आज हम आप लोगों को प्रपोज लेटर इन हिंदी के बारे में बताना चाहता हूं तथा आप लोगों के समक्ष एक प्रेम पत्र लिखना चाहता हूं इसे पढ़कर आप लोगों को पूछ सकता होगी और हमें आशा है कि आप लोग उसको पढ़कर अपने फ्रेंड्स को खुश करने में मदद पाएंगे इन चीजों के बारे में एक शायरी बहुत सिद्ध है जो है दिल चाहता है हाल पूछ लूं तो तेरा मगर डरता है आवाज से तेरे कमबख्त जब भी सुनता है दिल काबू में नहीं रहता। इस प्रकार से जो प्रेम पत्र लिखने का प्रयास किया जो नीचे दिए गए।

Propose love letter. 1

Dear (girlfriend ka nam)
सुनों ना मैं बहुत दिनों से तुमसे एक बात कहना चाहता हूँ जो मैने किसी से नही कही। जब मैने तुम्हें पहली बार देखा तब मेरे दिल ने कहा की मै तुमको बार-बार देखूं, तुम से बहुत सारी बातें करूं, तुम से मुलाकात करूँ मगर तुम्हारे पास जाने की मुझमे कभी हिम्मत ही नही थी, की मै अपने दिल की बात तुम्हें पास आकर बता सकूं इसलिए अपने दिल की बात बताने के लिए यह latter लिखा हैं।
अब तुम ही बताओ मै क्या करूँ रात को नींद नही आती, दिन को यह दिल तुम्हारे सिवा कही लगता ही नही, रात-दिन बस एक ही काम है मेरा सिर्फ तुम और तुम्हारा ख्याल। यहाँ तक की मै जब भी किसी लड़की को देखता हूँ तो मुझे तुम ही तुम नजर आती हो। मुझे तुम्हारे सिवा और कोई नज़र ही नही आता। जब मुझसे रहा नही गया तो मैने अपने दिल के कागज पर मुहब्बत की कालम से अपने दिल का सारा हाल लिख डाला।
तुम्हारे लिए ये चंद लाइन थी, एक अरसे से दिल मै अक्सर चुपाये फिरता हूँ, बहुत प्यार करता हूँ तुमसे लेकिन कहने से डरता हूं। नारज ना हो जाओं कही मेरी गुस्ताखी से इसलिए बड़ी खामोशी से तुम्हारे दिल की धड़कन सुना करता हूँ। अगर मेरा प्यार काबूल हो तो मेरे प्यार को अपने दिल मे छिपा कर रखना। मुझे तुम्हारा इन्जार हैं।

Propose love letter. 2
Dear (girlfriend ka nam)

मैं तुमसे आमने-सामने कि मुलाकात करना चाहता था लेकिन मुझे तुमसे मुलाकात का मौका नही मिला इसलिए मैं इस letter के जरिए तुमसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ। शायद तुम्हें मेरी बात का बुरा लगें तो इसके लिए अभी से sorry. प्लीज इस लेटर को यूँ ही मत फेंक देना। मैने तुम्हे जबसे देखा है मुझे हर चीज मै तुम ही दिखाई देती हो, तुम्हारा हँसना, तुम्हारा बोलना और तुम्हारा मुस्कुराना मेरे दिल मे खलबली मचा देता हैं। तुम बहुत खुबसूरत और बहुत अच्छी हो शायद मैं तुम्हारे काबिल नही हूँ।
मैं बहुत दिनों से सोच रहा था कि मै तुम्हे प्रपोज कैसे करूँ? आज बड़ी हिम्मत कर इस लेटर को लिखा हैं, सूनों मै आज पहली बार तुमसे कांपते हुए कह रहा हूं-” I love you (girlfriend ka nam) मेरा ये दिल तुम्हारा गुलाम होना चाहता है। मुझे तुम बहुत अच्छी लगती हो, मुझे तुमसे प्यार हो गया हैं। मै तुम्हे बहुत खुश रखूंगा, मै इस दुनिया की हर खुशी दूंगा तुम्हें। क्या तुम भी मुझसे प्यार करती हो? मुझे देखकर मुस्कुराना पल-पल पर अपनी अदायें दिखाना। मुझे ऐसा लगा की तुम भी मुझसे प्यार करती हो? लेकिन हो सकता है कि यह मेरी ऑखों का धोखा हो इसलिए मैने तुम्हें सीधे अपने दिल की बात बताने की कोशिश नही की। मै यह जानना चाहता हूँ कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नही? तुम मुझसे प्यार करती हो या नही यह मुझे तुम स्पष्ट बता सकती हो। मै ऐसा लड़का नही हूँ कि अगर तुम मुझे reject करूँगी तो मै तुम्हारे पिछे पड़ जाऊंगा और ना ही मै अन्य लड़कों की तरह कायर हूं जो तुम्हारे प्यार मै अपने हाथ की नश काट लूँगा ऐसा कर लूँगा कही वैसा कर लूँगा। अंत मे बस इतना ही कहूंगा कि,
यादों का महल सा सजा रखा है मैने,
जरा देखने के बहाने ही आ जाओ ना,
यूँ तो ख्वाबों को रोज सजाते हो तुम आकार,
कभी ये मेरी दुनिया भी सजा जाओं ना,
जीवन वीरान सा विरह जंगल हो गया है,
कभी इस उजड़े घर की शान बन जाओं ना,
कई वर्षों से मानों खुशी नही मिली मुझे,
कभी इस चेहरे की तुम मुस्कान बन जाओं ना।।
देखो अगर तुम मुझसे प्यार नही करती तो भी कोई बात नही, प्यार मैं कोई जबरदस्ती नही इसलिए मैं तुम्हे बिल्कुल भी फोर्स नही कर रहा कि तुम भी मुझसे प्यार कर लो। तुम मुझसे प्यार करो या नही लेकिन मै सारी जिंदगी तुम ही से प्यार करूँगा क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि यह जरूरी नही है कि हम जिससे प्यार करें वह भी हमसे प्यार करें। तुम्हारे जबाब हाॅ हो या ना लेकिन मै तुमसे इतना ही कहूँगा कि हो सके तो मेरे इन जज़्बातों का मजाक मत उड़ाना। प्यार एक एहसास ही तो हैं मै तुमसें बिना बात किये और तुम्हें बिना देखे भी तुम्हें महसूस कर सकता हूं। मुझे तुम्हारे जबाब का इन्तजार हैं।
तो दोस्तों यह propose karne ka love letter, love letter in hindi, आपकों कैसे लगा नीचे comment कर अपने विचार जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

लव लेटर कैसे लिखे हिंदी में/how to write love letter in hindi

propose letter in hindi
propose letter in hindi

लव लेटर या प्रेम पत्र लिखने के लिए तो सबसे पहले जरूरी है कि आप अकेले में हो और ऐसी जगह पर जा कर यह लिखें जहां पर आप के अलावा और कोई ना हो औरऐसी जगह पर जहां आपको कोई परेशान करने वाला पहुंचना पाए और आप बिल्कुल एकांत जगह बैठकर लव लेटर लिखना शुरू करें तो सबसे अच्छा लव लेटर लिख सकते हैं इसके लिए आपको प्रेम पत्र के शुरुआत में आई लव यू आई मिस यू इतिहास शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए बाकायदा आपको शेरो शायरी से शुरू करना चाहिए जिससे आप के फ्रेंड्स को उसको पढ़ने में टेस्ट मिले और आपको उसमें अंग्रेजी वर्ड का भी प्रयोग करना चाहिए जो कि आपकी प्रेम पत्र की क्वालिटी को बढ़ाएं इस प्रकार आप लिखेंगे तो आपका प्रेम पत्र सर्वोच्च प्रेम पत्र माना जाएगा और इस प्रकार से आप अपने टैलेंट को प्रस्तुत कर सकते हैं।

Sample#2. गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर (love letter for girlfriend)

डिअर अ ब स
पिछले कुछ समय से मैं तुम्हें कुछ कहने की कोशिश कर रहा था लेकिन पता नहीं क्यों जैसे ही तुम सामने आती हो, मैं बस तुम्हें ही देखता रहता हूँ और बाकी सब कुछ भूल जाता हूँ। हम अब तक न जाने कितनी बार मिल चुके हैं लेकिन कुछ दिन पहले मुझे इस बात का अहसास हुआ कि तुम मेरे लिए बेहद खास हो। मैं तुमसे अपने दिल की हर बात शेयर करना चाहता हूँ जब तुम सामने नहीं होती, लेकिन सामने आते ही कुछ भी बोल नहीं पाता। इसलिए आज इस पत्र का सहारा ले रहा हूँ ताकि तुम्हें यह बता सकूं कि तुम मेरे लिए क्या हो।
मेरे दिल की हालत तुम इस बात से ही समझ लो कि तुम्हें देखते ही मुझे म्यूजिक सुनाई देने लगता है, तुम हंसती हो तो लगता है कि फूल खिल गए हैं। तुम्हारे आते ही मुझे अजीब सी खुशबु आने लगती है जो मुझे तुम्हारी तरफ खींचती है और मेरी धडकन तेज हो जाती हैं। ऐसा मन करता है कि पूरा दिन केवल तुम्हारी बातें सुनता रहूं और तुम्हें देखता रहूं। मुझे नहीं पता कि तुम मेरे बारे में क्या महसूस करती हो।
मैंने अपने दिल की हर भावना को इस पत्र में व्यक्त करने की कोशिश की है ताकि तुम इन्हे और मुझे समझ सको। तुम्हारी मेरे बारे में क्या राय है, कृपया मुझे बताना जरुर। तुम्हारे जवाब का मैं इंतजार करूंगा।
विद लव अ ब स।

Sample#3. बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर (love letter for Boyfriend)

डिअर आ ब स
मुझे समझ में नहीं आ रहा कि कहाँ से शुरू करूं और यह लेटर पढ़ कर तुम मेरे बारे में क्या सोचोगे। लेकिन आज बहुत हिम्मत कर के मैं तुम्हें वो सब बताने वाली हूँ, जिसे मैंने कई सालों से अपने दिल में छुपा रखा था। हम दोनों पिछले पांच सालों से दोस्त हैं लेकिन तुम मेरे लिए सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि दोस्त से कही बढ़कर हो। तुम्हारा मुझे छेड़ना, चिढ़ाना, मज़ाक, गुस्सा हर चीज़ मुझे बहुत प्यारा लगता है और यही सब मुझे यह महसूस कराता है कि तुम्हारे दिल में भी मेरे लिए एक खास जगह है।
जब से तुम मेरी जिंदगी में आये हो मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है। मुझे हर जगह सिर्फ तुम और तुम ही नजर आते हो। तुम्हारा स्टाइल, बोलने का तरीका, बड़ों के लिए सम्मान और छोटों लिए प्यार तुम्हें सबसे अलग बनाते हैं। मैं अपनी जिंदगी मैं तुम्हारे जैसा ही जीवनसाथी चाहती थी। जो मेरी इतनी केयर करे, जीवन के हर मोड़ पर मेरा साथ दे और मुझे प्रोत्साहित करे। एक कहावत भी है न कि दोस्त आपका जीवनसाथी बने न बने लेकिन जीवनसाथी आपका दोस्त जरूर होना चाहिए। मुझे भी यही लगता है कि अगर तुम मेरे साथ हो तो हम दोनों मिलकर जीवन की हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं। 
हालाँकि इस छोटे से पत्र में मैं अपनी सभी भावनाओं को नहीं लिख सकती इसलिए बस यही कहूंगी कि हम दोनों एक दूसरे के लिए परफेक्ट हैं। अगर तुम भी मेरे बारे में यही सोचते हो तो मुझ से अधिक खुशनसीब और कोई भी नहीं होगा। तुम्हारे जवाब के इंतजार में।
तुम्हारी,आ ब स।

लव लेटर लिखने के तरीके/how to write love letter

लव लेटर लिखने के तरीके के बारे में बताओ कि किस प्रकार से पत्नी अपने पति को लव लेटर लिखती है पति अपनी पत्नी को पता बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को प्रकाश से प्रेम पत्र लिखती है उसके तरीके किस प्रकार करते हैं बारे में मैं आप लोगों को स्पष्ट तरीके बताना चाहता हूं जो लिस्ट के माध्यम से दिए गए स्टेप बाय स्टेप इससे बड़ा होगा।

  • एक अच्छा प्रेम पत्र लिखने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि आप उसमे अपनी सच्ची भावनाओं को लिखें। आप अपने प्रेमी या साथी के बारे में क्या सोचते हैं, वही आपको पत्र में लिखना है।
  • आप पत्र में उन्हें जिस निक नेम यानी प्यार वाले नाम से बुलाते हैं वो भी लिख सकते हैं। इससे आप अपने साथी से और भी अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे।
  • अपने लेटर में अपने साथी या प्रेमी के बारे में हमेशा अच्छा-अच्छा ही लिखे। मज़ाक में भी ऐसी कोई बात न लिखें जिससे उन्हें बुरा लगे।
  • अगर आपको प्रेम पत्र लिखना नहीं आता या आप पहली बार इसे लिख रहे हैं तो आप इंटरनेट पे इस ब्लॉग या किसी दोस्त की सहायता ले सकते हैं। 
  • अगर आप लव लेटर लिख रहे हैं यानी उसके लिए कागज़-पैन का प्रयोग कर रहे हैं तो अच्छे से रंग के कागज़ का प्रयोग करें। वैसे बाजार में तरह-तरह के लेटर पैड भी आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही खत में सुगन्धित परफ्यूम का प्रयोग करें।

लव लेटर इन हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड/love letter in hindi for boyfriend

प्रेमी जोड़ों का त्योहार ‘वैलेंटाइन डे’ आने वाला है। हर कपल इसे किसी न किसी अंदाज से बेहद खास बनाना चाहता है। इस दिन अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल करने की चाहत रखता है, ताकि वो अपने जीवन में उनकी अहमियत बता सके। फैंसी गिफ्टस, कैंडल लाइट डिनर, नाइट ड्राइव के अलावा इस साल अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए कुछ अलग करने की सोच रही हैं तो लव लेटर एक बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। मॉमजंक्शन के इस आर्टिकल में हम आपके लिए आठ सैंपल लव लेटर लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपने बॉयफ्रेंड को अपने दिल की बात बयां कर सकती हैं और उन्हें स्पेशल फील करवा सकती हैं।तो आइए लेख में शामिल इन इमोशनल और रोमांटिक लव लेटर पर एक नजर डालते हैं।

सैंपल लव लेटर फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी | Boyfriend Ke Liye Love Letter

कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां अपने पार्टनर के लिए जो महसूस करती हैं या उनसे जो कुछ कहना चाहती हैं, वह सामने बताने में हिचकती हैं। ऐसे में लव लेटर लिखना एक अनूठा आइडिया हो सकता है। मैसेज और वीडियो चैट के जमाने में बॉयफ्रेंड को लव लेटर लिखना आपका प्यार जताने का एक क्यूट अंदाज हो सकता है और यकीनन यह आपके पार्टनर को भी जरूर पसंद आएगा। बॉयफ्रेंड के लिए इमोशनल लव लेटर कुछ इस प्रकार हैं :यहां पहले हम बॉयफ्रेंड के लिए लिखे जाने वाले इमोशनल लव लेटर के कुछ सैम्पल दे रहे हैं।बॉयफ्रेंड के लिए इमोशनल लव लेट

1. डियर (आपके बॉयफ्रेंड का नाम/निक नेम)

,तुम्हारा मेरी जिंदगी में आना मेरे जीवन का सबसे सुखद लम्हा है। मुझे आज भी वो दिन याद है जब हम पहली बार मिले थे। हमारी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे कब हम एक-दूसरे के लिए इतने जरूरी हो गए पता ही नहीं चला। तब से लेकर आज तक तुमने हर सुख-दुख में मेरा साथ दिया है। हां, कई बार मैंने तुम्हें गलत समझा, लेकिन फिर भी तुमने मेरा साथ नहीं छोड़ा। तुमने हमेशा मेरी भावनाओं की कद्र की और मेरी परेशानियों को खुद की परेशानियों की तरह समझकर मेरा हाथ थामे रखा। तुम सोच रहे होगे कि मैं ये सब बातें सामने भी तो कह सकती थी, फिर लेटर क्यों लिख रही हूं। मैंने सामने कई बार कोशिश की थी कि तुम्हें थैंक-यू कहूं लेकिन नहीं कह पाई। मैं भगवान से हर रोज यही दुआ करती हूं कि हम हमेशा साथ रहे और एक-दूसरे के पास रहें। जब से तुम मेरी लाइफ में आए हो तब से सबकुछ बहुत अच्छा और खूबसूरत लगने लगा है। तुम साथ होते हो तो जिंदगी की राइड का मजा दोगुना हो जाता है। तुम प्लीज कभी मुझसे अलग मत होना, क्योंकि तुम्हें पता है कि मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती।‘मोहब्बत, रुमानियत, आशिकी सब कुछ वफा लगता है,
तुम खफा हो तो सारा जमाना खफा लगता है’मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं और तुम्हारे साथ ही जीना चाहती हूं।तुम्हारी (अपना नाम)

2. (बॉयफ्रेंड का नाम/निक नेम) द लव ऑफ माई लाइफ

मैसेज और वीडियो कॉल के जमाने में भी मैं तुम्हें लेटर लिख रही हूं, ताकि तुम्हें ये बता सकूं कि जिस तरह कागज पर कलम की लिखावट को बदला नहीं जा सकता ठीक उसी तरह मेरे दिल में तुम्हारी जगह कोई नहीं ले सकता। हम रोज लड़ते हैं, झगड़ते हैं, लेकिन अलग नहीं होते। क्योंकि हम दोनों को पता है कि हम एक-दूसरे से बात किए बिना नहीं रह सकते। मैं जब भी तुम्हारे साथ होती हूं तो सेफ महसूस करती हूं। तुम मेरी हर छोटी-बड़ी खुशियों का पूरा ख्याल रखते हो। हर बीतते दिन के साथ मैं तुम्हारे और करीब आती चली जा रही हूं। मुझे नहीं पता लाइफ में आगे क्या होगा, लेकिन मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगी। मेरी लाइफ में आकर तुमने मुझे सपने देखना, उनके लिए लड़ना और खुद की खुशी को प्राथमिकता देना सिखाया है। तुमसे मैंने बहुत कुछ सीखा है। तुम्हारे लाइफ में आने के बाद ही मैंने जाना कि प्यार का असली मतलब क्या होता है। जिस तरह से तुम मेरे परिवार को, मेरी खुशियों को तवज्जो देते हो… मुझे सही-गलत समझाते हो, मेरी गलतियों पर मुझे बचाते हो और बाद में डांटते भी हो। ये सब मुझे बहुत अच्छा लगता है। मैं जानती हूं कि तुम मुझसे बहुत प्यार करते हो, मेरी परवाह करते हो और इसलिए मुझे रोकते-टोकते हो। मगर, कभी-कभी मेरे नज़रिए से भी चीजों को समझने की कोशिश करना। मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहती और मुझे पता है कि तुम भी हमेशा मेरे साथ रहना चाहते हो। मिलकर कोशिश करेंगे तो उम्मीद है सब अच्छा होगा। ‘आई लव यू’ और हमेशा यूं ही स्माइल करते रहो।योर, (अपना नाम/निक नेम)

3. टू द मैन ऑफ माई लाइफ,मेरे (बॉयफ्रेंड का नाम/निक नेम),

आज इस लेटर के जरिए मैं तुम्हें वो बातें बताने जा रही हूं, जो मैं शायद सामने कभी नहीं कह पाउंगी। तुम जानते हो स्कूल में मेरी सभी सहेलियों के बॉयफ्रेंड थे। तभी से मेरा बड़ा मन करता था कि मेरा भी बॉयफ्रेंड हो, लेकिन तब मुझे कोई तुम जैसा मिला ही नहीं। कॉलेज के दिनों में तुमसे मिलकर मेरी यह तलाश पूरी हुई। तुमने मुझे अपने दिल की बात बताई। मैंने तुम्हारा हाथ थामा और इस तरह एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत हुई। अब हम एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। हमारे रिलेशनशिप ने बीते सालों में काफी उतार-चढ़ाव और लड़ाई-झगड़े देखें। इसके बावजूद हर रोज हमारा रिश्ता और गहरा होता चला गया। हम दोनों एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझते हैं। हमारी बॉडिंग और केमिस्ट्री की हर कोई तारीफ करता है। इस बात पर मेरी काफी फ्रेंड्स तो मुझसे जलती भी हैं। वो हमेशा कहती हैं कि मैं बहुत लकी हूं। वैसे हां, ये तो मैं भी मानती हूं कि मैं बहुत लकी हूं, जो तुम मुझे मिले। मगर, जब तुम गुस्सा होते हो तो तुम किसी की नहीं सुनते। तुम्हारी इस आदत की वजह से कई बार चीजें बिगड़ जाती हैं। तुम गुस्से में काफी बार ऐसा कुछ बोल जाते हो, जो बातें मुझे बहुत चुभती हैं। मैं रोती हूं फिर भी हमेशा कोशिश करती हूं कि तुम्हें समझाऊं, लेकिन गुस्से में तुम मेरी भी नहीं सुनते हो। प्लीज अपने गुस्से को काबू करना सीखो। जिस दिन तुमने ऐसा कर लिया उस दिन तुम वर्ल्ड के बेस्ट बॉयफ्रेंड बन जाओगे।‘कबूल हुई हर दुआ हमारी,जो मिल गई मुझे चाहत तुम्हारी’योर लव (अपना नाम)

4. मेरे प्यारे (बॉयफ्रेंड का नाम/निक नेम),यू नो हाउ मच आई लव यू।

आज मैं तुम्हें लेटर लिख रही हूं, क्योंकि मैं तुम्हें ‘सॉरी’ कहना चाहती हूं। तुमसे मैंने अपने प्यार का इजहार कई बार किया है, लेकिन कभी माफी नहीं मांगी। हमारे बीच हुए हर झगड़े, गलतफहमी में जितना कसूर तुम्हारा होता है, उतना मेरा भी होता है और यह मैं अच्छे से जानती हूं। फिर भी मैंने कभी तुम्हें सॉरी नहीं कहा। इस लेटर के जरिए मैं तुमसे अपनी हर उन गलतियों के लिए माफी मांगती हूं, जो मैंने अब तक की हैं। कोई भी रिश्ता विश्वास और प्यार से चलता है, दूरी मायने नहीं रखती। ये बातें तुमने साबित की हैं। तुमने हमेशा मुझ पर भरोसा किया और मेरी खामियों के साथ मुझे प्यार किया है। मैं छोटी-छोटी बातों पर तुमसे लड़ती हूं, गुस्सा हो जाती हूं… उसके लिए ‘आई एम सॉरी’। वहीं जब तुम मुझे बच्चों की तरह मनाते हो, लाड करते हो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। तुम मुझे स्पेशल फील करवाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हो। फिर भी मैं तुम्हें हमेशा कहती हूं कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते, उसके लिए ‘आई एम सॉरी’। मगर, ऐसा मैं जान बूझकर करती हूं, ताकि तुम मुझे ज्यादा अटेंशन दो और मेरी केयर करो। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आगे मैं तुम्हें ज्यादा परेशान न करूं।तुम्हारी प्यारी (अपना नाम/निक नेम)इस लेख में आगे हम बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव लेटर के कुछ सैंपल लेकर आएं हैं।
बॉयफ्रेंड के लिए रोमांटिक लव लेट),

5. मेरे (बॉयफ्रेंड का नाम

हमारे प्यार को शब्दों में बयां कर पाना बेहद ही मुश्किल है। कोई शायरी, कोई ऐसा गीत नहीं है, जिससे मैं तुम्हें ये बता सकूं कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं। फिर भी इस खत के जरिए एक कोशिश कर रही हूं। जब से हमारी मुलाकात हुई है, तब से लेकर आज तक एक ऐसा दिन नहीं गुजरा, जब हमारी बात नहीं हुई। लड़ाई-झगड़ा, रूठना-मनाना हर रिश्ते में होता है, हमारे रिश्ते में भी है। कई बार तो हम जान बूझकर लड़ते हैं, ताकि रिश्ता बोरिंग न हो जाए। बावजूद इसके हम कभी अलग होने की नहीं सोचते। मैं जानती हूं कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो और मेरी खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हो। मैं भी तुम्हें दिलो जान से चाहती हूं। जब तुम मेरे लिए गुलाब, तोहफे या चॉकलेट लाते हो, तब मुझे तुम पर और ज्यादा प्यार आता है। हां, मैं ये भी जानती हूं कि तुम जान बूझकर मुझे मोटी कहते हो ताकि मैं चिढ़ जाऊं, लेकिन अब मैं तुम्हारी ये ट्रिक समझ चुकी हूं। इसलिए इस बात पर अब मैं गुस्सा नहीं करती। तुम्हें अब कोई और आइडिया सोचना होगा। बेबी, तुम्हारा मुझे प्यार से देखना, सड़क पर मेरा हाथ पकड़ना, मेरी केयर करना… मैं सब नोटिस करती हूं। तुम्हारी ये हरकतें मुझे तुम्हारे और करीब ले आती हैं। मैं अपनी आने वाली जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे साथ गुजारना चाहती हूं। हमारे रिश्ते को और मजबूत बनाना चाहती हूं। उम्मीद है, इस लेटर को पढ़कर तुम मेरी भावनाओं को समझोगे और ये एहसास कर पाओगे कि मेरे जीवन में तुम्हारी क्या अहमियत है।आई रियली लव यूतुम्हारी (अपना नाम)

6. डार्लिंग,यू आर माई एवरीथिंग।

हां, ये सच है कि तुम मेरे सबकुछ हो। जब से हम बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बने हैं, तब से मैं हर वक्त बस यही सोचती हूं कि आखिर कैसे तुम्हें स्पेशल फील कराऊं। तुम्हें ये बताउं कि तुम मेरे लिए क्या हो। जानू, मैं हर वक्त तुम्हारे ख्यालों में खोई रहती हूं। तुम अपने काम में बिजी हो। कई दिनों से हम मिले नहीं हैं, लेकिन मैंने हर रोज हमारे साथ बिताए लम्हों को याद किया है। मैं दिन भर हमारे फोटोज देखती हूं, पुराने चैट्स पढ़ती हूं और मन ही मन खुश होती हूं। मुझे हमेशा ये एहसास रहता है कि तुम कहीं मेरे आस पास ही हो। जब भी मैं तैयार होती हूं, सजती-संवरती हूं तो मुझे तुम्हारा ही ख्याल आता है। प्लीज मेरे लिए थोड़ा समय निकालो और बात कर लिया करो। जब हमारी बात नहीं होती तो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। कुछ अधूरा सा लगता है और मैं तुम्हें हमेशा मिस करती हूं। जब भी फोन की घंटी बजती है तो लगता है काश तुम्हारा फोन हो, लेकिन तुम्हारे पास तो मेरे लिए वक्त ही नहीं है। मैं जानती हूं कि तुम मुझसे बेहद प्यार करते हो और मुझे पाने के लिए ही दिन-रात बिजी रहते हो, लेकिन थोड़ा टाइम तो दे दिया करो। ताकि मैं भी सुकून से हंसती-मुस्कुराती रह सकूं।तुम्हारे इंतजार में (अपना नाम)

7. डियर हनी (बॉयफ्रेंड का निक नेम

तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो। जब से तुम मेरी लाइफ में आए हो तब से हर खुशी दोगुनी और हर तकलीफ आधी लगती है। तुम्हारे साथ गुजारा हुआ हर लम्हा मेरे लिए बहुत खास है। तुम्हारे साथ बिताई हर शाम मेरे लिए एक याद है, जो मेरे जहन में हमेशा ताजा रहती है। तुम्हारे साथ नुक्कड़ पर पी हुई चाय, ठेले पर खाए हुए गोलगप्पे, हाथों में हाथ डाल कर की हुई वो लंबी वॉक और हाट में की हुई शॉपिंग भी मेरे लिए किसी डेट से कम नहीं है। जब तुम अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर मुझे बस ड्रॉप या पिक करने आते हो तो मैं खुद को दुनिया की सबसे खुश किस्मत लड़की समझती हूं। मैं चाहती हूं हम हमेशा यूं ही साथ रहे। मैं वादा करती हूं कि अब तक जैसे हमने एक साथ सारी मुश्किलों, खुशियों को जिया है, आगे भी इसी तरह जीते रहेंगे। मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूंगी। तुम्हारे अंदर वो हर खूबियां हैं, जो एक लड़की अपने हमसफर में चाहती है। भविष्य में आगे हम साथ रहेंगे या नहीं रहेंगे मैं ये नहीं जानती, लेकिन हमेशा खुद को लकी समझूंगी कि तुम एक वक्त में मेरे जीवन का हिस्सा रहे। जीवन के सफर में तुम्हें जब भी मेरी जरूरत होगी तुम मुझे अपने पास पाओगे। आई लव यू।‘तुम्हारे साथ जिंदगी भी जन्नत सी लगती है,
बिन तुम्हारे सबकुछ अधूरा है’तुम्हारी प्यारी (अपना नाम)

8. मेरे (बॉयफ्रेंड का नाम/निक नेम)

तुम्हें पता है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। लव लेटर में अपनी फीलिंग्स लिखना मेरे बस की बात नहीं है। मगर, तुम्हारी खुशी मेरे लिए सब कुछ है। इसलिए मैं एक कोशिश कर रही हूं। तुम जानना चाहते थे न कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं। तुम हमेशा कहते थे कि मैं अपनी फीलिंग्स बताती नहीं हूं। आज इस लेटर के जरिए मैं वो करने जा रही हूं। तुम मेरे लिए क्या हो, ये मैं खुद भी नहीं जानती। मगर, इतना जानती हूं कि तुम्हारे बगैर मैं अधूरी हूं। तुम्हारे नहीं होने पर मेरा मन बेचैन रहता है। तुम्हारा गुस्सा, तुम्हारा मुझ पर हक जताना मुझे बहुत सुकून देता है। जब तुम मेरे करीब आते हो, मेरी उंगलियों और बालों से खेलते हो… तो मैं नाराज होती हूं, लेकिन असल में ये सब आदतें मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। मेरे मन में तुम्हारे लिए जो है, उसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए संभव नहीं है। वैसे इसमें कसूर शब्दों का नहीं है। तुम हो ही इतने प्यारे कि तुम्हें बस महसूस किया जा सकता है, लिखा नहीं जा सकता। आज मुझे ये बात कहने में जरा भी संकोच नहीं है कि मैं तुम्हारी हूं और ताउम्र तुम्हारी ही रहना चाहती हूं। हां थोड़ी सी पागल हूं, जिद्दी हूं, लेकिन जैसी भी हूं… हमेशा तुम्हारी बन कर रहना चाहती हूं। प्लीज, हमेशा के लिए मेरे हो जाओ।आई लव यूतुम्हारी (आपका नाम)

लेख के अगले भाग में अब हम बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखने की कुछ टिप्स दे रहे हैं।

बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखने के 10 टिप्स

Boyfriend Ke Liye Love Letter Kaise Likheबॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का रिश्ता बहुत ही क्यूट और रोमांटिक होता है। हमने फिल्मों में देखा है कि जब प्यार होता है तो दुनिया काफी रंगीन और खुशमिजाज नजर आने लगती है। ऐसा असल जिंदगी में भी होता है। इस लेख में आगे हम आपके लिए बॉयफ्रेंड के लिए लव लेटर लिखने की 10 टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक खूबसूरत, इमोशनल, प्यार भरा और रोमांटिक लव लेटर लिख सकती हैं। यह टिप्स कुछ इस प्रकार हैं :

  • लव लेटर लेटर लिखते समय इसका खास ख्याल रखिए कि चिट्ठी में वास्तविकता हो, कुछ भी बनावटी मत लिखिए।
  • अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को किसी स्पेशल नाम से बुलाती हैं तो उसे लेटर में जरूर शामिल कीजिए। ऐसा करने से लेटर पढ़ते वक्त वो आपको पास महसूस करेगा।
  • लेटर में उन बातों को लिखें, जो आप अपने बॉयफ्रेंड से सामने नहीं कह पाती।
  • आपके पार्टनर की जो आदतें आपको पसंद हैं, उनका जिक्र करना न भूलें।
  • दोनों के साथ बिताए समय का उल्लेख करें, ताकि आपका बॉयफ्रेंड ये जान सकें कि आपको उन लम्हों की कद्र है।
  • हर रिश्ता अलग होता है। इसलिए आपके हिसाब से आपके रिश्ते में जो अलग है, उसे लिखें।
  • लेटर में अपने कमिटमेंट के साथ-साथ अपनी अपेक्षाओं का भी जिक्र करें।
  • यदि कोई खामियां हैं या किसी वजह से आपको बार-बार दुख होता है तो आप लेटर की मदद से आप उसे अपने बॉयफ्रेंड तक पहुंचा सकती हैं।
  • आपके दिल में उनके लिए क्या है, आप क्या महसूस करती हैं, क्या चाहती हैं, इस सभी बातों लव लेटर में जरूर जिक्र करें।
  • अपने रिश्ते के भूत, वर्तमान और भविष्य का जिक्र करिए, ताकि आपके पार्टनर को आपके फ्यूचर प्लान का पता चल सके।

लव लेटर इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड/love letter in hindi for girlfriend

ओए..सुन ना…बहुत टाइम से ये मेरा दिल ❤ कुछ कहना चाह रहा है तुझसे…But इस पागल दिमाग 🧠 ने रोक रखा था लेकिन अब बहुत हो गया अब तो ये भी रोक नहीं पा रहा, तो सोचा दिल की बात जुबां 👅 पर ला ही दुहां हमारी कभी बात नहीं हुई क्योंकि जब भी तुझ से बात करने जाता था तब पता नहीं क्यों दिल तेजी से धड़कने लग जाता और दिमाग blank हो जाता थाBut आज नहीं, तु मेरे लिए क्या है यह डिस्क्राइब करने के लिए तो शायद शब्द कम पड़ जाएंगे But Still…कुछ लिखा है तेरे लिए… जो बयां करती है कि तू मेरे लिए क्या है….तू सूर्य की वो पहली किरण है वो आसमां हूँ मैं जो उन किरणों से रोशन हो जाता है…जब तू मुस्कराती है तो मेरा दिल 💓 मुस्कराता है….और हाँ अगर रूठ जाए कभी तू…तो ऐसा मत समझना कि मुँह ㋡ फेर लूँगा मैं…बल्कि तेरा साया बनके अंधेरो में भी तेरा साथ निभाऊंगा मैं…खुद आगे खड़े होकर तुझे हर मुसीबत से बचाऊंगा मैं…हाँ! अगर कभी चलते चलते थक जाए तू तो तुझे गोद में उठाऊंगा मैं…हाँ! अगर हमारे प्यार को बचाने के लिए.. दुनिया से भी लड़ना पड़े तो भी लड़ जाऊंगा मैं…और अगर तू कहे कि तुझ जैसी बहोत लडकियाँ मिल जाएँगी मुझे..तो सुन..!!!मुझे तुझ जैसी नहीं तू चाहिए, हर बात जिस के साथ share कर सकू.. ऐसा प्यार करने वाला तू  💑 चाहिए, अगर अभी भी नहीं समझी हो तुम तो हाँ..!!प्यार करने लगा हूँ तुमसे.. तुम्हारे साथ बाकी की जिंदगी गुजारना चाहता हूँ..तुम्हारे साथ घूमना चाहता हूँ, long Drive 🚗 पर जाना चाहता हूँ..लम्बी लम्बी बाते करना चाहता हूँ .. हर लम्हा तुम्हारे संग बिताना चाहता हूँ..एक नारियल में दो straw 🥤 डाल कर तुम्हारे साथ share चाहता हूँ..तो क्या तुम मेरे साथ हमारी पहली मूवी 🎬 देखने चलोगी???

लव लेटर फोटो हिंदी में/love letter photo in hindi

propose letter in hindi
propose letter in hindi

प्यार भरी लव लेटर हिंदी में/love filled love letter in hindi

आज भले ही दूर हो तुम, पर एक बात कहूं दिल ❤  से फिर भी करीब हो तुम। तुमसे मिले हुए एक अरसा बीत चुका है लेकिन फिर भी ऐसा लगता है जैसे कल ही की तो बात थी जब हम मिले थे। मन करता है कि तुम्हें करीब से देखने का, करीब से जानने का, तुमसे बात करने का, तुम्हारे ख्याल रखने का, तुम्हारे साथ चलने का हाथों में हाथ लिए और तुम्हें ढेर सारा प्यार करने का….यह दूरियां हर पल बहुत खटकती है प्यार भरी बातें भी लड़ाईयो में बदल जाती है। नियत नहीं होती एक दूसरे से नाराज हो जाने की पर एक दूसरे से मिलने की तड़प, एक दूसरे के साथ रहने की तड़प अक्सर नाराजगी में बदल जाती हैं।डरता हूं तुम्हें खोने से, इसलिए थोड़ा ज्यादा अधिकार जमाने लगता हूं। मुझे पता है ऐसा नहीं करना चाहिए इसलिए फैसला लिया है कि खुद में सुधार करूंगा। मेहनत कर रहा हूं तुम्हारे लिए हमारे लिए ताकि एक बेहतर जिंदगी संग जी सकें, और एक बेहतर लाइफस्टाइल जी सकें,  उस दौरान कभी बिजी हो जाता हूं तो बात नहीं होती।बिजी होता हूं इसका मतलब नहीं कि तुम्हारे बारे में नहीं सोचता, अक्सर याद करता हूं, कभी बात कर लेता हूं तो,  कभी नहीं होती, पर ख्याल तुम्हारा कई बार आता है।तुमने मुझे इतना सपोर्ट किया, इतना मोटिवेट किया मेरे काम को लेकर, आगे बढ़ने को लेकर, जब भी कोई परेशानी, तुम्हारे साथ ने मुझे कभी अकेला फील नहीं होने दिया।कभी-कभी मन करता है कि चिल्ला चिल्ला कर दुनिया को बता दो कि तुम मेरे हो, इतना प्राउड फील होता है इस अहसास से, तुम्हारा हो ना मुझे बहुत  खुशकिस्मत बनाता है।I love You So Much Jaan ❤ दूर हूं फिर भी कभी कोई ऐसी बात नहीं होने दूंगा जिससे तुम्हारा भरोसा कमजोर हो. माना की गलतियां बहुत करता हूं पर सीख रहा हूं, सुधार रहा हूं खुद को, तुम मौका देना मुझे, मैंने यह हाथ थामा है तो पूरे विश्वास के साथ, टूटने नहीं दूंगा यह विश्वास, यह वादा है मेरा।मैं हूं तुम्हारा, और हमेशा रहूंगा, बस तुम मेरे होके रहना। 

पहला लव लेटर शायरी/first love letter shayari

कभी आप मौन हो जाएँ, कभी बोल खो जाएँ, जब अपने आप की खबर ही न रहे, स्वयं का अस्तित्व किसी और में घुलता जाए। सारी बातें मन ही मन में चलती रहें। न तुम कुछ कहो, न मैं कुछ कहूँ। ऐसा ही कुछ-कुछ होता है जब प्रेम होता है। प्यार का पहला एहसास जागता है तो कुछ-कुछ नहीं बहुत कुछ होता है।

लेकिन कभी-कभी यह समझने में बड़ी कठिनाई होती है कि ये प्यार ही है या और कुछ। पहला-पहला प्यार हो तो कुछ समझ नहीं आता है कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है ऐसा? किसी का अच्छा लगना और फिर एक ही मुलाकात में पूरी जिंदगी बन जाना…. ये कैसा एहसास है, जिसने पूरे जीवन को बदल डाला है। जिंदगी बदल गई है वो सब कुछ हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ…. कहीं आपको प्यार तो नहीं हो गया है…..

पता नहीं हाँ….नहीं…. बड़ी उलझन है…. लेकिन जानें तो कैसे जानें कि आपको प्यार हो गया है। शायद हम ही आपकी कुछ मदद कर सकें। अगर ऐसे ही कुछ एहसास आपके मन में भी जाग रहे हों तो समझ लें कि आपको प्यार, प्यार और सिर्फ प्यार हो गया है। क्या ये लक्षण आपको अपने में नजर आ रहे हैं? जरा देखिए-

* हर पल मन में कुछ बेचैनी-सी महसूस होती है। सब कुछ होने के बाद भी कहीं कुछ कमी-सी लगती है।

* उसका जिक्र छिड़ते ही प्यार की खुशबू आती है। उसका नाम सुनते ही चेहरे पर शर्म की लाली छा जाती है, दिल धड़कने लगता है।

* पूरी रात इधर-उधर करवटें बदल-बदल कर ही बीतती है। नींद आती ही नहीं, आए भी तो कैसे? आँखें बंद करते ही वो सामने आ जाते हैं और फिर पूरी रात आँखों- आँखों में ही कट जाती है।

* वो साथ हों तो जिंदगी हसीन और मौसम खुशनुमा बन जाता है। आप इसी तरह की जिंदगी की ख्वाहिश करने लगते हैं।

* आपके चेहरे पर अचानक ही गजब का निखार आ जाता है। दोस्त कहने लगते हैं, ”कुछ तो चक्कर है…. लगता है ये प्यार की चमक है…. और आप शरमाकर मुँह छिपा लेते हैं।

* कभी शेरो-शायरी और कविता की ओर ध्यान न देने वाले आप अचानक ही ऐसी चीजों के दीवाने हो जाते हैं। दिन-दिन भर गजलें सुनने में बिता देते हैं। जगजीतसिंह आपके फेवरेट हो जाते हैं।

प्रेमिका के नाम पत्र/girlfriend name letter

मैं जानता हूं ये तुम्हारा नाम नही है पर ये मेने रखा है क्युकी तुम्हारी बहुत प्यारी हो तुम हंसती हुई कितनी अच्छी लगती बस हमेशा हंसती रहना। पर पागल हंसने से मेरा मतलब है हमेशा खुश रहना वरना लोग तुम्हे पागल समझेंगे। अब ये पढ़कर गुस्सा मत करना मेने मजाक किया है।पर तुम गुस्सा भी करती हो तो बहुत अच्छा लगता है। मैं बहुत परेशान करता हु ना तुम्हे पर तुम भी कम नहीं हो तुम भी मुझे बहुत तंग करती हों तुम ये सब पढ़कर यही सोचोगी की मैं आज ये सब क्यों लिख रहा हूं।बहुत दिनों से तुमसे कुछ कहना चाहता था पर कभी वक्त ही नहीं मिला और कभी तुमने सुना ही नहीं इसलिए आज शब्दो मैं अपने जज्बात लिखकर बता रहा हूं। मेने जब तुम्हे पहली बार देखा था ना तभी सोच लिया था इसके लिए कुछ भी कर जाऊंगा पर मुझे ये पता नही था की मुझे तुमसे प्यार हो जाएगा।हां सही सुन है तुमने ये पढ़कर तुम्हारा क्या रिएक्शन होगा मैं नही जानता पर तुम अब मेरे दिल की धड़कन बन चुकी हो जिस दिन तुमसे बात नही करता मुझे अच्छा ही नहीं लगता बस तुम्हे हर दम देखता रहूं यही ख्वाहिश रहती है।बहुत कुछ सोचा है मेने तुम्हारे लिए तुम्हारी हर खुशी पूरी करूंगा जब तुम नही थी तब मेरा कोई नही था पर जब से तुम आई हो मेने जीना शुरू किया है। और अब मेरी यही खवाइश है तुम्हे खुश रखूं तुम्हारा हर सपना पूरा करू तुम्हे जिंदगी दू।शायद कुछ ज्यादा ही लिख दिया मेने पर हर शब्द दिल से लिखा है जिसमे मेरी फिलिंग्स है। I love you so much
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।

लव लेटर कैसे लिखे?

लव लेटर लिखने के लिए सबसे पहले आप लोगों को वहां जाना पड़ेगा जहां एकांत जगह हो ना आपको कोई परेशान करने वाला होना आपको कोई डिस्टर्ब करनेवाला हो तभी यह कच्छा प्रेम पत्र लिखा जा सकता है

प्रेम पत्र लिखने के टिप्स?

लव लेटर लेटर लिखते समय इसका खास ख्याल रखिए कि चिट्ठी में वास्तविकता हो, कुछ भी बनावटी मत लिखिए।
अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को किसी स्पेशल नाम से बुलाती हैं तो उसे लेटर में जरूर शामिल कीजिए। ऐसा करने से लेटर पढ़ते वक्त वो आपको पास महसूस करेगा।
लेटर में उन बातों को लिखें, जो आप अपने बॉयफ्रेंड से सामने नहीं कह पाती।
आपके पार्टनर की जो आदतें आपको पसंद हैं, उनका जिक्र करना न भूलें।
दोनों के साथ बिताए समय का उल्लेख करें, ताकि आपका बॉयफ्रेंड ये जान सकें कि आपको उन लम्हों की कद्र है।
हर रिश्ता अलग होता है। इसलिए आपके हिसाब से आपके रिश्ते में जो अलग है, उसे लिखें।
लेटर में अपने कमिटमेंट के साथ-साथ अपनी अपेक्षाओं का भी जिक्र करें।
यदि कोई खामियां हैं या किसी वजह से आपको बार-बार दुख होता है तो आप लेटर की मदद से आप उसे अपने बॉयफ्रेंड तक पहुंचा सकती हैं।
आपके दिल में उनके लिए क्या है, आप क्या महसूस करती हैं, क्या चाहती हैं, इस सभी बातों लव लेटर में जरूर जिक्र करें।
अपने रिश्ते के भूत, वर्तमान और भविष्य का जिक्र करिए, ताकि आपके पार्टनर को आपके फ्यूचर प्लान का पता चल सके।

rskgclick here
entertainment newsclick here

Leave a Comment