कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण (Symptoms Of Last Stage Of Cancer In Hindi) » Rskg

कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण (Symptoms of last stage of cancer in hindi)

कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण (Symptoms of last stage of cancer in hindi): कैंसर एक जानलेवा बीमारी है कैंसर जिस वक्त के हो जाता है वह बहुत परेशान रहता है लेकिन उसको ज्यादा परेशानी होता है कैंसर की वजह होता है कोई भी पुरानी बीमारी वह लंबे समय से ठीक नहीं होता है और वह ठीक होने के बावजूद फिर हो जाता है ऐसे में कैंसर बनने की अधिक चांस रहते हैं कैंसर का इलाज तो नामुमकिन था लेकिन हमारे पैरामेडिकल और मेडिकल साइंस में इसे मुमकिन बनाया है और बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी के द्वारा है कैंसर का इलाज शुरू करके इसे ठीक भी कर दिया जाता है लेकिन अगर आप का कैंसर लास्ट स्टेज में है तो उसके कुछ लक्षण होते हैं जिसके वजह से मैं ठीक नहीं हो पाते हैं और उन्हें अत्यधिक परेशानी होने लगती है और अंत में वह जानलेवा साबित हो जाता है कैंसर बहुत प्रकार की होते हैं लेकिन इसका छानबीन और इन्हें जानना डॉक्टरों के लिए बहुत ही सामान टेक्नोलॉजी के द्वारा इसे किया जाता है तो चलिए हम आप लोगों को कैंसर के लास्ट स्टेज का निर्माण बताते हैं यह सब कैंसर के लास्ट स्टेज का चांस होते हैं कैंसर चार स्टेज में होते हैं जो निम्नलिखित हैं

कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण
कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण
  • असामान्य कोशिकाएं कैंसरस हो जाती हैं. हालांकि, अभी भी ट्यूमर छोटा होता है और अपने उद्गम जगह से कहीं और नहीं फैला होता है. इसे प्राइमरी कैंसर भी कहा जाता है
  • कैंसर वाली कौन सा ज्यादा बढ़ा बढ़ने लगते हैं और ट्यूमर बढ़ने का ज्यादा चांस हो जाता है लेकिन या ज्यादा एरिया में फेल नहीं पाता है और इस स्टेज में कैंसर गंभीर होने लगता है
  • हालात बेकाबू होने लगते हैं जिसमें ट्यूमर काफी बड़ा हो जाता है औरआसपास के टिश्यू और लिंफ नोड्स तक फैल जाता है
  • यह काफी गंभीर हो जाते हैं और इसमें जान जाने का बहुत अधिक खतरा रहता है कैंसर के ट्यूमर आपस में दूर के और शरीर में फैल जाते हैं

कैंसर के लक्षण

आज हम आप लोगों को बताएंगे कि कैंसर के लक्षण कैंसर के लक्षण क्या होते हैं कि कोई भी जगह पर बीमारी हो जाना और वह बार-बार ठीक हो जाए और फिर हो जाए और उसमें से रक्त का सराव अपने आप होने लगे यह सब कैंसर के लक्षण होते हैं जिस वजह से कैंसर होने का बहुत अधिक चांस रहता है और आदमी को अत्यधिक पीड़ा होने लगती है और बहुत ही परेशान रहते हैं हमें लगते हैं

गाल में कैंसर के लक्षण

गाल के कैंसर के लक्षण हम आपको बताएंगे जिस वजह से आप बड़ी आसानी से पता लग कि आपका इंसान से पीड़ित है या नहीं तो चलिए दोस्तों हम आज आप लोगों को गाल के कैंसर के लक्षण बताते हैं जो निम्नलिखित हैं यह सब गाल में कैंसर होने के लक्षण है

  • गाल के अंदर सफेद या लाल रंग के छाले पड़ जाना
  • मुख क अंदर के अंदर गांठ पड़ जाना
  • मुंह में असहनीय दर्द होना और होठों का सुन्न हो जाना
  • कुछ खाने पीने में कठिनाइयां होने लगे
  • कान में अत्यधिक दर्द होना
  • आपके गाल बैठ जाना
  • दांत हिलना और दांत के आस पास दर्द होना
  • जबड़े में दर्द होना या सूजन हो जाना
  • खाने और पीने के समय असहनीय दर्द हो जाना जिससे आप भोजन ना कर पाए

ब्लड कैंसर की लास्ट स्टेज के लक्षण

ब्लड कैंसर के लास्ट स्टेज के बारे में हम आप लोगों को बताएंगे जिससे आप लोगों को बड़ी आसानी से पता लग लेंगे कि हमें ब्लड कैंसर है या नहीं जिस वजह से आप यह पता लगा लेंगे कि ब्लड कैंसर है या नहीं अगर आपके अंदर या खो गया है तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके आप अपना इलाज तुरंत करवाने की शुरू कर दें जिससे आपको बचने के लिए बहुत अधिक चांस रहते हैं और आपकी बीमारी को भी डॉक्टर रोकने में बहुत ही सहायक होंगे और जब आप लास्ट स्टेज में पहुंच जाएंगे तो आपको डॉक्टर बचाने की कोशिश तो बहुत करते हैं लेकिन वह बचा नहीं पाते हैं हालांकि हमें बीमारी के बारे में पता नहीं चल पाता है और धीरे-धीरे कर करवा हमारे शरीर में बढ़ जाती है और जब बढ़ जाती है भाषा दिखाने लगती है तब हमें पता लगता है कि हमारे शरीर में कोई बीमारी हो जाती है जिसकी वजह से हम बीमार हो जाते हैं और हम बात ना करें कि हर एक आदमी जब तक उसको कोई कठिनाई या नहीं होने लगती है तब तक वह किसी भी चीज का इलाज नहीं करवाता है वह उस पर ध्यान ही नहीं देता लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आपके शरीर में कोई चीज अनफिट दिखे या कोई दिक्कत लगे तो आप तुरंत उसकी इलाज करवा लें जिससे आप गंभीर बीमारियों से बच सकें और आप स्वस्थ रहें जिसके वजह से आप इस दुनिया में जी और खा सकें तो चलिए हम आप लोगों को ब्लड कैंसर के लक्षण स्टेज के बारे में बताएंगे यह सब ब्लड कैंसर के लक्षण हैं

  • शरीर में कमजोरी होना
  • थकावट महसूस करना
  • बेचैनी होना या सब आदमी को महसूस होने (यह सब आम आदमी में भी हो सकता है इसमें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है)
  • शरीर में अत्यधिक तकलीफ होना
  • मसूड़ों से रक्त का स्राव होना
  • रात के समय पसीना आना
  • अचानक तेजी से वजन घटना
  • लगातार उल्टी होना
  • बुखार आना
  • रीकरेंट इन्फेक्शन होना और एनोरेक्सिया
  • यह सब ब्लड कैंसर के लक्षण है

पुरुषों में कैंसर के लक्षण

पुरुषों में होने वाले कैंसर हम आज आप लोगों को बताएंगे कि पुरुषों में कैंसर होने के क्या कारण होते हैं जिसके वजह से पुरुष कैंसर जैसी बीमारी से परेशान रहता है अधिकतर कैंसिल 40 से 50 वर्ष के लोगों में होता है और कैंसर आमतौर पर हर एक व्यक्ति को हो सकता है या कोई न कहे कि हमें कैंसर नहीं होगा हर एक वक्त में हो सकता है लेकिन किसी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि किस पुरुष में कब कैंसर हो जाएं तो चलिए हम आप लोगों को बताते हैं कि पुरुषों में कैंसर के सामान्य लक्षण कुछ ऐसे होते हैं जैसे

  • लंबे समय से खांसी आना और waqt के साथ बड़े जाना
  • खांसी में बलगम आना और जंग के रंग का बलगम आए
  • गहरी सांस लेने में दिक्कत होना
  • सीने में अत्यधिक सांस लेने वक्त दर्द होना
  • भूख कम लगना
  • अपने आप को कमजोर समझना और थकावट ज्यादा लगना
  • यह सब पुरुषों में होने वाले कैंसर के लक्षण हैं

लिवर कैंसर के लक्षण

आज हम बताएंगे लीवर कैंसर के लक्षण होते हैं जिससे आप लोग बड़ी आसानी से पता लगा पाएंगे कि हमारे लिवर में कैंसर हो जा है माना कि लीवर अपने आप में एक डॉक्टर माना गया है कि अगर लेबर में कोई प्रकार की बीमारी हो जाता है तो वह अपने आप से ठीक कर लेता है लेकिन ऐसे कई बीमारी है जो लीवर उसे ठीक नहीं कर पाता है जैसे कैंसर अगर आपके लिए भर में हो जाता है तो आ लीवर अपने आप से ठीक नहीं कर पाता है हां लेकिन लीवर में अगर कैंसर आपके हो गया है तो उसमें ठीक होने का बहुत ही अधिक चांस होता है तो चलिए हम आप लोगों को लिवर में कैंसर होने के लक्षण बताएंगे जैसे यह सब लीवर कैंसर के लक्षण हैं

  • कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में असमान हो जाना
  • वजन घटना
  • पेट मैं दर्द होना
  • त्वचा पीली हो जाना
  • उल्टी होना
  • आदि सब लीवर कैंसर में शामिल हैं

कैंसर की रामबाण दवा

कैंसर की रामबाण दवा के बारे में हम आप लोगों को बताएंगे कैंसर एक गंभीर बीमारी है कैंसर का अभी तक इलाज मुमकिन नहीं है लेकिन टेक्नोलॉजी और पैरामेडिकल इतनी एडवांस हो चुकी है कि यह कुछ न कुछ नुक्से अपना लिए है जिसके वजह से कैंसर के अधिक मरीज ठीक हो जाते हैं और कुछ ही मरीज होते हैं जो नहीं बचा पाते हैं ना करो लेकिन डॉक्टर लोग अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं मरीज को बचाने में लेकिन अगर वही होता है कि जिसका इस दुनिया से रोजी पानी उठ गया हो कौन बचा सकता है लेकिन डॉक्टर लोग बहुत ही उसे मेहनत करते हैं और लास्ट में वह विजय ही प्राप्त कर लेते हैं जैसे कैंसर की रामबाण इलाज इस प्रकार हैं जैसे कर्कट रोग का इलाजइस नाम से भी जाना जाता है कैंसरउपचार में शल्य चिकित्सा, कीमोथैरेपी और विकिरण चिकित्सा शामिल हो सकते हैं.सबसे सामान्य प्रकारस्तन कैंसरइसका इलाज कैंसर की अवस्था पर निर्भर करता है. इसमें कीमोथेरेपी (रसायनों से उपचार), रेडिएशन थेरेपी (किरणों से उपचार), हॉर्मोन से उपचार और ऑपरेशन करना शामिल हो सकते हैं.प्रोस्टेट कैंसरकुछ प्रकार के प्रोस्टेट कैंसर धीरे-धीरे बढ़ते हैं. इनमें से कुछ मामलों में, निगरानी रखने का सुझाव दिया जाता है. अन्य प्रकार के तेज़ होते हैं और उनमें विकिरण, शल्य चिकित्सा, हार्मोन थैरेपी, कीमोथैरेपी, या अन्य उपचार की ज़रूरत होती है.बेसल सेल कैंसरइलाज में कैंसर को खत्म करने के लिए क्रीम या ऑपरेशन करना शामिल है. कुछ मामलों में रेडिएशन थेरेपी (किरणों से उपचार) ज़रूरी हो सकती है जिसके वजह से मनुष्य को बचाने के लिए डॉक्टर अत्यधिक परिश्रम करते हैं और वह लास्ट में उस मनुष्य को बचा ही लेते हैं

लिवर कैंसर लास्ट स्टेज का व्यक्ति कितने दिन तक जीवित रह सकता है

liver cancer ka last stage ka vyakti कितने दिन तक जीवित रह सकता है जैसा कि हम आप लोगों को बता दें कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका लाइलाज बीमारी है लेकिन पैरामेडिकल के द्वारा बहुत ही टेक्नॉलॉजी आगे बढ़ जाने के कारण इन्होंने बहुत ही नुक्से अपनाया है जिसकी वजह से डॉक्टर लोग ट्राई करके उसका इलाज पा लिया है और हम आप लोगों को बता दें कि अगर आप के लिवर में कैंसर हो गया है तो लीवर मानो अपने में एक खुद डॉक्टर है वह ऐसी छोटी-छोटी बीमारी हो जाती है अगर आपके लिए भर में तो लेबर उसे अपने आप ठीक कर लेता है लेकिन अगर कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो उसमें लीवर ठीक नहीं कर पाता है और आप लोगों को कुछ सामान लक्षण दिखाई देने लगते हैं जैसे आप को उल्टी होना बुखार हो जाना त्वचा पी ली हो जाना इत्यादि लीवर कैंसर के लक्षण हैं आज हम आप लोगों को बताएंगे कि लीवर कैंसर का व्यक्ति कितने दिन तक जीवित रहता है इसमें पूरी तरह से कैंसर ठीक नहीं हो पाता है और इसमें इलाज के जरिए से कुछ साल तक उसका जीवन चल सकता है

महिलाओं में कैंसर के लक्षण

महिलाओं में कैंसर के लक्षण को आज हम आप लोगों को बताएंगे कि महिलाओं में किस प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं अगर वह कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो वह कैसे पता लगा पाएंगे कि उन्हें कैंसर हो गया है और अगरउनके अंदर ऐसे ही लक्षण दिखाई देता है तो वह तुरंत जान जाएगी हम कैंसर से पीड़ित हो चुकी हैं तो चले दोस्तों हम आप लोगों को महिलाओं में कैंसर होने के लक्षण बताएंगे जैसे यह सब महिलाओं में कैंसर होने के लक्षण हैं

  • त्वचा के बनावट मैं या रंग परिवर्तन होना
  • त्वचा कैंसर का एक सामान्य पहला संकेत है
  • बिना समय अत्यधिक दर्द होना
  • थकावट महसूस करना
  • भोजन या इत्यादि खाने के समय निकालने में असहनीय दर्द होना
  • गहरी पेट और आँत संबंधी समस्याएं
  • मुंह में एक पैच या जलन भी जाँच के लायक है
  • यह सब महिलाओं में कैंसर होने के लक्षण हैं

चेतावनी

इस आर्टिकल में केवल कैंसर के लक्षण के बारे में बताया गया है और इस आर्टिकल में केवल जानकारी के लिए ही बताया गया है कि आप जानकार हो जाएं यदि आपके अंदर कैंसर जैसी बीमारी है तो कृपया आप डॉक्टर के बिना कोई दवा ना लें और आपको डॉक्टर की मदद जरूर लेनी चाहिए ऐसे में आप कोई गलत कदम ना उठाया यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए लिखा गया है

कैंसर होने के सामान्य लक्षण

त्वचा का रंग बदलना और त्वचा के रंग में परिवर्तित हो जाना

गाल के कैंसर का कारण

तंबाकू और शराब के सेवन से गालों और होठों की श्लेष्म झिल्ली में कैंसर विकसित होने का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है इस बीमारी का इलाज सर्जरी, कीमोथेरेपी या दोनों से किया जाता है

कैंसर कैसे होता है

कैंसर तंबाकू खाना और गुटखा खाना और शराब के सेवन से अत्यधिक होने का चां

rskgclick here
entertainment newsclick here

Leave a Comment